Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशइस मदर्स डे अपनी मां को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, बुढ़ापे में...

इस मदर्स डे अपनी मां को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसों की कमी

Mother’s Day: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई यानि की कल मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जायेगा। इस दिन हर बच्चे अपनी मां को कोई ना कोई उपहार देकर आभार प्रकट करते हैं। आज हम आपको बता रहें हैं कि इस मदर्स डे अपनी ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट दें जो उनकी जिदंगी में काम आयें। उन्हें बुढ़ापे में किसी तरह की पैसों की कमी ना हो।

अपनी मां को इन 6 फाइनेंशियल गिफ्ट में दे एक गिफ्ट (Mother’s Day)

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना सरकार के द्वारा चलाई गई एक लघु बचत योजना है। इस योजना में  क्रेडिट जोखिम नहीं है। इस योजना के तहत न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये है।  खाताधारक के एक खाते या सभी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खातों में अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये तक हो सकती है। इस योजना की परिपक्वता अवधि दो वर्ष है। इस योजना की निश्चित ब्याज दर सालाना 7.5 प्रतिशत है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता एक अच्छा सुरक्षित निवेश विकल्प है। अगर आपकी मां की उम्र 60 साल से अधिक है तो इस योजना के तहत उनके नाम से खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में निवेश करने पर आपको हर साल 8.20 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जिसकी अवधि पांच साल की होती है। इस योजना में निवेश करने के अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए तक है।

स्वास्थ्य बीमा

मां के स्वास्थ्य को देखते हुए आप उन्हे स्वास्थ्य बीमा का उपहार दे सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें की बीमा में नियमित चिकित्सा जांच हो। यदि कोई विकल्प है, तो आप अपने नियोक्ता द्वारा प्रदान किए गए समूह स्वास्थ्य कवर में लाभार्थी के रूप में उसका नाम शामिल करवा सकते हैं।

म्यूचुअल फंड 

म्यूचुअल फंड एक सुरक्षित बचत निवेश योजना है। मदर्स डे पर अपनी मां के लिए ऐसा म्यूचुअल फंड चुने जिसने बीते पांच सालों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

पेपर गोल्ड

आप मां के लिए गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं या फिर  गोल्ड फंड में निवेश करवा सकते हैं। वे सोने की कीमत से जुड़े होते हैं। इसमें निवेश करने से कोई सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज देने या सुरक्षित भंडारण की चिंता किए बिना निवेश कर सकते हैं।

SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान)

SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए आप अपनी मां के सपनों को पूरा कर सकते हैं। किसी बिजनेस के लिए SIP शुरू कर सकते हैं। पैसे पूरे होते ही उसे रिडीम कर आप अपनी मां को एक बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं।

 

RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular