Wednesday, October 4, 2023
Homeव्यापारMilk Price High: एक बार फिर दूध की कीमतों में आया उछाल,...
- Advertisment -

Milk Price High: एक बार फिर दूध की कीमतों में आया उछाल, आज से मंहगा हुआ मदर डेयरी का दूध 

Milk Price High: लगातार बढ़ती मंहगाई के बीच एक बार फिर दूध की कीमतों में उछाल आया है। साल में चौथी बार मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध और टोकन वाला दूध आज से दिल्ली-एनसीआर में 1 रुपये प्रति लीटर और 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। आज से दूध की नई दरें लागू हो गई है। 

Milk Price High: लगातार बढ़ती मंहगाई के बीच एक बार फिर दूध की कीमतों में उछाल आया है। साल में चौथी बार मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध और टोकन वाला दूध आज से दिल्ली-एनसीआर में 1 रुपये प्रति लीटर और 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। आज से दूध की नई दरें लागू हो गई है।

आज से फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई। हालांकि, कंपनी ने 500 ML के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। टोकन मिल्क (बल्क वेंडेड मिल्क) जो 48 रुपए लीटर बिकता था वो आज से 50 रुपये प्रति लीटर बेचा जायेगा। कंपनी ने 500 लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

दूध की बढ़ती कीमतों को लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इस साल डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है।  कच्चे दूध की उपलब्धता चारे की बढ़ती लागत और अनिश्चित मानसून के कारण प्रभावित हुई है। इसके अलावा प्रसंस्कृत दूध की मांग काफी बढ़ गई है। प्रवक्ता ने कहा, त्योहारी मौसम के बाद भी मांग-आपूर्ति में अंतर के कारण कच्चे दूध की कीमतों में मजबूती आयी है।

 

RELATED NEWS

Most Popular