Thursday, April 25, 2024
Homeदेशमॉस्किटो रेपेलेंट कमरे में जलाने से होता है लंग्स कैंसर का खतरा

मॉस्किटो रेपेलेंट कमरे में जलाने से होता है लंग्स कैंसर का खतरा

Moasquito Repellent: गर्मी और बरसात के मौसम में जिस परेशानी से लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं वो होते हैं मच्छर। मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अक्सर हम लोग  क्रीम, कॉइल और मैट जैसे मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट (Moasquito Repellent) का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मच्छर को भागने वाले मॉस्किटो रेपलेंट स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर डालते हैं।

मॉस्किटो रेपलेंट (Moasquito Repellent) को कमरे में जलाना 100 सिगरेट पीने के बराबर

मॉस्किटो रेपलेंट जलाने से मच्छरों की समस्या से तो निजात मिल जाती है लेकिन इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ जाती है। इन पदार्थों के उपयोग से पर्यावरण और स्वास्थ्य विषाक्तता के जोखिम के बारे में चिंता बढ़ रही है। रेपेलेंट आपके शरीर के साथ प्रतिकूल प्रभाव पैदा कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि एक सूट रूम में मच्छर कॉइल जलाना लगभग 100 सिगरेट पीने के बराबर होता है। कॉइल से भले ही तंबाकू का धुआं ना निकलता हो लेकिन ये हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है क्योंकि इसमें बेंजो पायरेंस, बेंजो फ्लूओरोथेन जैसे तत्व निकलते हैं।

कॉइल के धुएं से लंग्स कैंसर 

कॉइल के धुएं के संपर्क में आने से फेफड़ों में कैंसर विकसित होने जैसे अधिक गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों का खतरा पैदा होता है।  इसके अलावा अस्थमा,सांस लेने में मुश्किल जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है। घर के अंदर मॉस्किटो कॉइल और अन्य रेपेलेंट जलाने से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ रहे हैं। इसलिए ध्यान रखें कि मॉस्किटो कॉइल को कभी बंद जगह में जलाने से बचे।

ये भी पढ़ें- तरक्की पाने और पैसों की तंगी दूर करने के लिए गुरुवार को करें ये उपाय

यदि घर में नवजात शिशु या कोई बच्चा है जिसकी उम्र 6 साल से कम है तो उसके आसपास मॉस्किटो कॉइल नहीं जलानी चाहिए। इससे निकलने वाला धुआं उनकी सेहत के लिए जहर के समान होता है और कई गंभीर बीमारियों का कारण है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular