Thursday, April 25, 2024
Homeटेक्नोलॉजीजानिए देश की सबसे सस्ती E-Car, 500 रुपए में चलेगी पूरे महीने

जानिए देश की सबसे सस्ती E-Car, 500 रुपए में चलेगी पूरे महीने

MG Comet: इन दिनों लोगों का क्रेज इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर ज्यादा बढ़ रहा है। अब तो बाइक और स्कूटी के साथ-साथ लोग कारों में इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब ओटोमोबाइल कंपनियां भी  इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इसी बीच मॉरिस गैराज ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार  एमजी कॉमैट (MG Comet) को अप्रैल में लॉन्च किया था। 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरु हो चुकी थी 22 मई से कार की डिलीवरी भी शुरु हो गई है।

MG Comet की कीमत 7.98 लाख रुपये

लॉन्च के बाद एमजी कॉमैट कार की कीमत 7.98 लाख रुपए एक्स शोरुम के हिसाब से है। इस कार को चलाने में आपके महीने भर का खर्च अन्य कारों के मुताबिक सबसे कम आयेगा। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर चलाई जा सकती है। इसे चार्ज करने में 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर का खर्च अनुमानित है। अगर आप  कार को महीने में 1 हजार किलोमीटर भी चलाते हैं तो ये आपको 50 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज दे।

MG Comet

कार में है शानदार फीचर्स 

इस छोटी सी कार में बहुत ही शानदारी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें  10.25 इंच का स्क्रीन सेटअप है। मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल हैं। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

कार की बैट्ररी और चार्जिंग

कार में 17.3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है। इस पैक को फुल चार्ज करने पर ये 230 किमी. की ये रेंज देगी। कार रियर व्हील ड्राइव है और इसमें एक्सेल माउंटेड माटर दी गई है। ये मोटर 42 पीएस की पावर जनरेट करती है। कार को 3.3 किलोवॉट के चार्जर से फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है और 80 प्रतिशत चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें-  2 हजार के नोट पर  RBI ने दिल्ली HC से कहा, यह नोटबंदी नहीं करेंसी प्रबंधन की कवायद

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular