Metro Project, पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को खत्म करने पर चर्चा हुई. बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मौजूद रहे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुझाव दिया है कि जीरकपुर को पिंजौर- कालका तक मेट्रो से जोड़ा जाए. चंडीगढ़ से भी पिंजौर- कालका तक जोड़ने का काम मेट्रो करे.
साथ ही सुझाव में मेट्रो के पहले फेज में ही ये रूट शामिल किए जाए. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा सचिवालय, एयरपोर्ट, विधानसभा, हाईकोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को पहले फेज में ही मेट्रो से जोड़ा जाए. पहले फेज में चंडीगढ़ के ज्यादातर हिस्सों को मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव है.
राइट्स की तरफ से दी गई रिपोर्ट में दो फेस में मेट्रो का काम किया जाना है. दूसरे फेज में पंचकूला-मोहाली के अन्य इलाकों को जोड़ने की बात कही गई है.
Gangster से मिलने का क्रेज, नाबालिक लड़कियों पहुंची जेल
जबकि हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि पहले फेस में ही पंचकूला के कई हिस्सों को जोड़ा जाए. इसके अलावा मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला को भी शामिल करने को कहा गया है. राइट्स की रिपोर्ट को चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से मंजूरी दे दी गई है.
बैठक में पंजाब की तरफ से कोई सुझाव नहीं दिया गया है, उन्होंने 7 दिन का समय मांगा है जिसके अंदर व रिपोर्ट को पढ़ने के बाद अपने सुझाव देंगे.
जानकारी के अनुसार रिपोर्ट को मंजूरी देने के बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. क्योंकि मेट्रो में साढ़े 10 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च आने वाला है, 60 फीसदी खर्च केंद्र सरकार उठाएगी जबकि 40 फीसदी खर्च पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ द्वारा मिलकर उठाने पर सहमति बनी है.