Thursday, April 18, 2024
Homeदेशगर्मियों की छुट्टी में माता वैष्णो देवी के दरबार जाने का मौका,...

गर्मियों की छुट्टी में माता वैष्णो देवी के दरबार जाने का मौका, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

Vaishno Devi Special Train: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में माता वैष्णो देवी मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने 17 मई से वैष्णो देवी यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू की है। इसके बाद राजस्‍थान, दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर आसान होने वाला है।

भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए सीधी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। स्पेशल ट्रेन 17 मई से 28 जून तक चलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09321 प्रत्येक बुधवार को इंदौर से रात 11.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार की आधी रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 19 मई से ट्रेन संख्या 09322 प्रत्येक शुक्रवार को कटरा से 3.50 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

पश्चिम रेलवे के इंदौर-रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने कहा कि इंदौरा से सफर करने वाले लोगों के लिए यह बड़ी राहत की बात है। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे। कटरा के रास्ते में ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी और उधमपुर में रुकेगी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular