Friday, March 29, 2024
Homeव्यापारमारुति सुपर कैरी से बने एरिया के ट्रांसपोर्टर

मारुति सुपर कैरी से बने एरिया के ट्रांसपोर्टर

Maruti Super Carry: आज के दौर में हर युवा को अपनी बिजनेस करने की चाहत होती है। अपने बिजनेस में किसी के हाथ के नीचे काम करने की जरुरत नहीं होती है और ना ही महीने की सैलेरी के लिए इंतजार करना पड़ता है। लेकिन कितनी बार ज्यादा इंवेस्टमेंट की वजह से लोगों का ये सपना अधूरा रह जाता है। आज हम आपको ऐसा आइडिया बताने जा रहे हैं जहां कम इंवेस्टमेंट में आप अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

आप मारुति सुपर कैरी (Maruti Super Carry) खरीद कर अपने एरिया के ट्रांसपोर्टर बन सकते हैं। इस व्हीकल को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं और अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। ये ट्रांसपोर्टर केवल कॉर्मिशियल यूज के लिए होता है पर्सनल यूज के लिए नहीं।

मारुति सुपर कैरी (Maruti Super Carry) की खूबियां जानते हैं 

मारुति सुपर कैरी को कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट में ऑफर किया गया है। पहले वेरिएंट की कीमत ये 5.15 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्‍ध है। कंपनी इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल में ऑफर करती है। इसमें 1196 सीसी का इंजन है जो पेट्रोल पर 72.41 बीएचपी की पावर नजरेट करता है और इतनी ही पावर ये सीएनजी में भी करता है।

मारुति सुपर कैरी आसानी से इंस्टालमेंट पर भी उपलब्ध होता है। इसे खरीदने के लिए  90 प्रतिशत तक फाइनेंस सभी नेशनलाइज्ड बैंक और एनबीएफसी की ओर से ऑफर किया जाता है। इस पर यदि आप 4 लाख का लोन 5 साल के लिए 10 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर पर लेते हैं तो इसकी इंस्टॉलमेंट 8499 रुपये महीना आयेगी। यदि आप 4 लाख रुपए के लोन लेते हैं तो एक साल में  1,09,929 ब्याज के तौर पर चुकायेंगे।

इस सावन बन रहा है खास संयोग, मनचाहा आर्शीवाद पाने के लिए करें ये काम

इस गाड़ी के साथ आप सामान लोडिंग का काम आसानी से कर सकते हैं। गाड़ी में टू सीटर होता है ऐसे में आप अपने साथ एक हेल्पर भी रख सकते हैं। मारुति सुपर कैरी एक बार में 740 किलोग्राम तक का वजन कैरी कर सकती है। ये माइलेज भी काफी अच्छा देती है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular