Wednesday, October 4, 2023
Homeधर्ममंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी बनायेंगे आपके बिगड़े काम
- Advertisment -

मंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी बनायेंगे आपके बिगड़े काम

Mangalwar Vrat: हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि  हनुमान जी ऐसे देवता हैं जो हमेशा अमर हैं। वो आज भी धरती पर मौजूद हैं। यूं तो हर दिन बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए लेकिन खासतौर पर मंगलवार और शनिवार का दिन उन्हें समर्पित होता है। मंगलवार के दिन बजरंगबलि की विशेष पूजा की जाती है। मंगलवार को व्रत रखने से (Mangalwar Vrat) हनुमान जी अपने भक्तों के सारे बिगड़े कामों को पूरा करते हैं। उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

मंगलवार का व्रत (Mangalwar Vrat) रखने से अमंगल का नाश होता है 

मंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी अपने भक्तों के जीवन में मौजूद अमंगल का नाश करते हैं। मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए भी मंगलवार का व्रत रखा जाता है। यदि आप भी मंगलवार का व्रत रखना चाहते हैं तो किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से व्रत की शुरुआत करनी चाहिए। खास तौर पर ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष पर पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इसी मंगलवार को हनुमान जी की पहली बार श्री रामचंद्र से मुलाकात हुई थी। इसलिए इसे बड़ा मंगल कहा जाता है।

21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ 

21 या फिर 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है। कुछ हनुमान के भक्त इस व्रत को जीवन भर भी रखते हैं।

मंगलवार व्रत की कैसे करें शुरुआत 

पहले मंगलवार को स्नानादि से निवृत्त होकर हनुमान जी के समक्ष 21 या 45 मंगलवार अनुसार व्रत का संकल्प लें। हर मंगलवार को सूर्योदय से पहले स्नान करने के बाद लाल कपड़े धारण करें।

इसके बाद घर के ईशान कोण में हनुमान जी के आसन के लिए चौकी रखें, उस पर बजरंगी की मूर्ति या फोटो को स्थापित करें। आप चाहें तो हनुमान मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं।

नुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं, लाल रंग के पुष्प, वस्त्र, नारियल, गुड़, चना, पान का बीड़ा, अर्पित करें।

प्रसाद के तौर पर हनुमान जी बूंदी,लड्डू या फिर इमरती भी चढ़ा सकते हैं। इस दौरान उनके प्रिय भगवान श्री रामचंद्र और सीता माता को जरुर याद करें।

हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। पूजा के आखिरी में आरती करें। शाम में व्रत का पारण करें।

मंगलवार व्रत के दिन काले कपड़े ना पहनें।

मंगलवार के दिन भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करें। व्रत पारण में भी नमक युक्त भोजन न खाएं, नहीं तो व्रत व्यर्थ चला जायेगा।

 

 

RELATED NEWS

Most Popular