Ludhiana, जमीन बेचने के नाम पर 45 लाख रुपये लेकर रजिस्ट्री न कराने वाले 5 लोगों के खिलाफ थाना लाडोवाल पुलिस ने साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है.
यह शिकायत मॉडल टाउन के प्रीतम नगर निवासी गगनदीप सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
शिकायत में उसने बताया कि अगस्त 2021 में आरोपितों ने गांव शोहले स्थित अपनी 10 एकड़ जमीन का उसके साथ सौदा किया था. जिसमें एडवांस के तौर पर उन लोगों ने उससे 45 लाख रुपये ले लिए. मगर तय दिन उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवा कर दी.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर आरोप सही पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी.
सूर्य ग्रहण में अपनी राशि के हिसाब मंत्रों का करें जाप, दूर होगी सारी परेशानी
पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है, एएसआई बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनकी पहचान किचलू नगर निवासी बलविंदर सिंह, धरमिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, रविंदर सिंह तथा गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई.
फिलहाल इनकी गिरफ्तारी हुई है की नहीं ये बात साफ नहीं हुई है पुलिस ने आरोपीयों की पहचान तो कर ली है आगे की कार्रवाई के बाद उनको गिरफ्तार कर पूछताछ की जा सकती है.