Ludhiana, लुधियाना में ACP के ड्राइवर ने गली में खेल रहे एक बच्चे को कुचल दिया है. जिससे पुरे इलाके में हंगामा हो गया है. हादसे के बाद ड्राइवर खुद बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां परिजनों को बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद पुलिस पर कई सवाल उठ रहे है वहीं पुलिस ने इसे कुदरती मौत बताया है.
पूरा मामला विकास नगर की गली नंबर 3 का है. वहीं जब घटना वाली जगह पर लोगों ने खून बिखरा देखा और ड्राइवर को पूछा तो उसने कहा कि बिल्ली मर गई है.
बच्चे के चाचा धर्मेश ने बताया कि उनके इलाके में एक सीनियर पुलिस अधिकारी रहते हैं. शनिवार को उनके ड्राइवर ने उनकी कोठी का गेट खोल कर फॉर्च्यूनर गाड़ी बाहर निकाली. और बिना देखे बच्चे की जान ले ली.
Haryana Govt Jobs 2023: हरियाणा में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
चाचा ने बताया कि ड्राइवर ने बच्चे को गाड़ी की डिग्गी में डाला और खुद ही अस्पताल लेकर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी का वह ड्राइवर है, उन्होंने एक बार भी परिवार से संवेदना तक व्यक्त नहीं की. बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम अनुराज, उम्र डेढ़ वर्ष है. वहीं परिजनों का इस घटना के बाद रो- रो कर बुरा हाल है.