Ludhiana, सेंट्रल जेल से इस बार 13 मोबाइल फोन और 80 पुड़ियां तंबाकू बरामद किया गया. यह पहला ऐस मासला नहीं है जो उजागर हुआ है इससे पहले भी जेल में चैकिंग के दौरान मोबाइल, सिम और सिमकार्ड पाए गए है.
सेंट्रल जेल से 12 मोबाइल व तंबाकू की पुड़िया लावारिस हालत में पाए गए. जबकि एक हवालाती के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने दो केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है, देखना यह है कि छानबीन व जांच के बाद ऐसे मामले होना बंद होगें की नहीं.
एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि पहले केस में पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट हरबंस सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों को नामजद किया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सेंट्रल जेल में हुई सर्च के दौरान 12 मोबाइल फोन तथा 80 पुड़ियां तंबाकू बरामद किया गया था.
रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, नकली NCERT किताबों की सूचना पर हुई रेड
वहीं, दूसरे केस में एएसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट कश्मीर लाल की शिकायत पर हवालाती जवाहर सिंह उर्फ बहादर को नामजद किया. जिसमें उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को जेल में हुई सर्च के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
जेल में बंद कैदी के किसी भी तरह का फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने पर पावबंदी है इसके बाद भी ये सातीर कैदी इन डिवाईस का उपयोग बड़ी ही चलाकी से करते है, तभी ये जेल के अंदर बैठ कर के बाहर कांड करते रहते है और किसी को पता नहीं चलता है.
ऐसे मामले बार- बार आने के बाद अब पुलिस प्राशासन पर भी सवाल उठने लगते है की ये फोन अंदर आते कैसे है. और कैदी इसका इस्तेमाल कैसे कर लेती है.