LPG Price Hike: अक्टूबर के पहले दिन के साथ ही आम जनता को बड़ा झटका लगा है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के दौरान अब 1 अक्टूबर 2023 से 19 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 1731.50 रुपए में बिक रहा है।
देश के इन महानगरों में बढ़ी सिलेंडर की कीमत (LPG Price Hike)
कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये पर मिल रहा है। मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 204 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसके दाम 1,482 रुपये से बढ़कर 1,684 प्रति सिलेंडर तक पहुंच गए हैं। वहीं चेन्नई में 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये तक पहुंच गई है।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं कोई बदलाव
बीते महीने ही सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम किए गए थे, जिसके बाद उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली थी। अब 1 अक्टूबर को जब एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं उसमें घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। देश के सभी महानगरों में यह भाव 902 रुपए से लगाकर 929 रुपए तक बने हुए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी न होने के चलते ग्रहणियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- वंदे भारत में अब यात्रियों को नहीं मिलेगा नॉनवेज, रेलवे ने किया ऐलान