Thursday, March 28, 2024
Homeदेशअडानी ग्रुप में निवेश करने से LIC को बड़ा झटका, 50 दिनों...

अडानी ग्रुप में निवेश करने से LIC को बड़ा झटका, 50 दिनों में 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

LIC Investment in Adani : अडानी की कंपनियों के शेयरों में निवेश करके LIC (LIC Investment in Adani) को भारी नुकसान पड़ रहा है। अडानी के शेयरों में गिरावट के कारण देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को 50 दिनों में 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

घाटे में हुई LIC (LIC Investment in Adani)

LIC ने गौतम अडानी की कंपनी में भारी-भरकम निवेश किया हुआ है। 31 दिसंबर 2022 को बीमा कंपनी एलआईसी का निवेश मूल्य 82,970 करोड़ रुपये था, जो 23 फरवरी 2023 को तक कम होकर 33,242 करोड़ रुपये रह गया है। ऐसे में देखा जाए तो 50 दिनों के अवधि में एलआईसी को 49,728 करोड़ रुपये का घाटा लगा है।  एलआईसी के पास अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 4,81,74,654 शेयर हैं। एलआईसी ने अडानी ग्रुप के Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Ports, Adani Total Gas, Adani Transmission, Ambuja Cements and ACC जैसी सभी कंपनियों में निवेश किया हुआ है। अब अडानी ग्रुप भारी-भरकम नुकसान में है जिसकी वजह से एलआईसी भी भारी घाटे में आ गई है।

एलआईसी का शेयर अडानी ग्रुप में

अडानी ग्रुप को 146 अरब डॉलर का भारी नुकसान 

हिंडनबर्ग ने पिछले महीने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप के शेयरों को 85 प्रतिशत ओवरवैल्यूड बताया गया था। साथ ही ग्रुप पर शेयरों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट के बाद से अडानी क 10 लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू 146 अरब डॉलर या करीब 60 प्रतिशत गिर गई है। अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप-4 से लुढ़ककर 29वें पायदान तक आ पहुंचे हैं।

https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1628969564821409792?s=20

मेवात से हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा का हुआ आगाज

https://garimatimes.in/haryana-parivartan-padayatra-haryana-parivartan-pad-yatra-started-from-mewat/

अडानी ग्रुप के शेयर 

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अब गौतम अडानी की नेटवर्थ गिरते हुए 41.7 अरब डॉलर रह गई है। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 5.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, अडानी पोर्ट 0.28 प्रतिशत, अडानी पावर 4.60 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 5 प्रतिशत, अडानी ग्रीन 5 प्रतिशत, अडानी टोटल 5 प्रतिशत और अडानी विल्मर 2.27 प्रथिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। एलआईसी के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार तक ये गिरावट के साथ 585.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

एलन मस्क ने ट्विटर में फिर की कर्मचारियों की छंटनी

https://garimatimes.in/twitter-layoffs-elon-musk-again-lays-off-employees-in-twitter/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular