Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबLawrence Bishnoi, दूसरे इंटरव्यू के बाद जेलों में सर्च ऑपरेशन

Lawrence Bishnoi, दूसरे इंटरव्यू के बाद जेलों में सर्च ऑपरेशन

Lawrence Bishnoi interview, लॉरेंस बिश्रोई का इंटरव्यू का मामला शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है, पंजाब पुलिस के तमाम दावों के बीच बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शुक्रवार को एक और इंटरव्यू सामने आ गया.

जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में है। प्रदेश की सभी जेलों में सर्च अभियान चलाया गया. शनिवार को सेंट्रल जेल फिरोजपुर से 11 मोबाइल बरामद हुए हैं.

साथ ही जेल अधिकारियों ने बैरक के अंदर ऊपर बने पिलर से 3 मोबाइल बरामद किए हैं. फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में 18 मोबाइल फोन समेत अन्य पाबंदीशुदा समान बरामद किया गया है.

PM Kisan: इस दिन किसानों को मिलेगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त, चेक करें लिस्ट में नाम

इसके अलावा एनएसजेडी मशीन के जरिए छह मोबाइल बरामद किए गए हैं. बैरक नंबर 11 में दबिश देकर अधिकारियों ने हवालाती करण से एक मोबाइल और हवालाती रमेश से एक मोबाइल बरामद किया है. थाना सिटी पुलिस ने जेल से बरामद हुए 11 मोबाइल अपने कब्जे में लेकर 2 बंदियों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वहीं, जेल प्रशासन की सर्च में आठ सिम, 9 हेडफोन, 10 चार्जर, डाटा केबल के अलावा बीड़ी, जर्दा और हीटर स्प्रिंग बरामद हुए हैं. दो फोन हवालातियों से मिले जबकि 16 फोन समेत बाकी सामान लावारिस हालत में बरामद किया गया है. जेल प्रशासन की शिकायत पर 2 हवालातियों समेत अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular