Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाझज्जरदेर रात कोहरे का कहर, ट्राले और कार की हुई टक्कर, कार...

देर रात कोहरे का कहर, ट्राले और कार की हुई टक्कर, कार चालक युवक की मौत

झज्जर। झज्जर में देर रात कोहरे का कहर देखने को मिला। भगत सिंह चौक पर एक ट्राला व ब्रेजा कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में देवेंद्र पुत्र धर्मवीर गांव बिठला (35) की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां टक्कर लगने के बाद असंतुलित ट्राला चौक पर खड़े एक पीपल के पेड़ से टकराया वहीं गाड़ी का आगे हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी का एक हिस्सा भी विपरित दिशा में घूम गया।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कार शहर के दौड़ चौक की तरफ से आ रही थी जबकि ट्राला छिक्कारा चौक से भगत सिंह चौक की तरफ जा रहा था। जब ट्राला और कार भगत सिंह चौक पर पहुंचे तो दोनों में टक्कर हो गई। युवक की कार में नोटों का बंडल भी पड़ा हुआ था। वहीं परिजनों ने बताया कि देवेंद्र ने शुक्रवार को किसी काम के लिए बैंक से पैसे निकलवाए थे।

क्षतिग्रस्त हालत में कार

जानकारी के अनुसार बीठला गांव निवासी देवेंद्र खेती बाड़ी का कार्य करता है। वह बीती शाम कुछ कृषि कार्य संबंधी सामान लेने के लिए झज्जर आया था। जब वह धौड़ चौक की ओर से आ रहा था तो शहर की ओर से निकलते हुए एक ट्राले ने उसकी कार को टक्कर दे मारी। ट्राले की टक्कर से उसकी गाड़ी का अगला हिस्सा पिचक गया और वह गाड़ी अंदर ही फंस गया। टक्कर लगने से अंसुलित हुआ ट्राला भी चौक पर सड़क किनारे खड़े एक पीपल के वृक्ष से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि जहां उसने पीपल के वृक्ष को भी उखाड़ फेंका वहीं गाड़ी का सिरा भी दूसरी दिशा में घूम दिया। इसके बाद राहगीरों द्वारा गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को स्थानीय नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच ट्राला चालक ट्राला छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

शनिवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। मामले के जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि इस संबंध में मृतक के चाचा महाबीर की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular