रोहतक। रोहतक में शहीद लाल अंकित कुंडू का उनके पैतृक गांव गद्दी खेड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में गांव का हर व्यक्ति जन सैलाब की तरह उमड़ पड़ा। अपने लाल की सजी चिता देख पुरे गांव की आँख से आंसू बह निकले। आपको बता दें लेह-लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से रोहतक के अंकित शहीद हो गए थे।
सोमवार को अंकित का पार्थिव शरीर गांव गद्दी खेड़ा पहुंचा। इस दौरान गांव के युवकों ने भारत माता की जय और शहीद अंकित अमर रहे के नारे लगाए। घर में बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां और पत्नी बिलख पड़ी। वो बार बार बेहोश हो रही थी। इधर, अपने बड़े भाई के शहीद होने पर अंकित के छोटे भाई दीपक ने कहा कि वह भी आर्मी में जाएगा। सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेगा। वहीं अंकित की चिता को दीपक ने मुखाग्नि दी। इस दौरान गांव के अनेक पुरुष व महिलाएं भी पहुंची। इस दौरान मंत्री अनूप धानक, महम विधायक बलराज कुंडू, डीसी अजय कुमार व एसपी हिमांशु गर्ग आदि पहुंचे।
गांव के श्मशान घाट में बड़ी संख्या में शहीद अंकित को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रामीण पहुंचे। राजकीय सम्मान के साथ अंकित का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और महम से विधायक बलराज कुंडू भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।