Thursday, April 25, 2024
Homeव्यापारजानिए 15 रुपए से शुरु होने वाला जियो के डेटा प्लान के...

जानिए 15 रुपए से शुरु होने वाला जियो के डेटा प्लान के बारें में

Jio Data Pack: टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में 61 रुपए से शुरु होने वाले डेटा पैक को लॉन्च किया था। 61 रुपए के जियो डेटा पैक में कंपनी  6GB 5G डेटा ऑफर करती है। ये डेटा 5जी के साथ काम करता है। इसके अलावा भी जियो के पास पहले से ही  3 डेटा पैक मौजूद हैं। इन प्लान की शुरुआत मात्र 15 रुपए से होती है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारें में-

Jio Data Pack: टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में 61 रुपए से शुरु होने वाले डेटा पैक को लॉन्च किया था। 61 रुपए के जियो डेटा पैक में कंपनी  6GB 5G डेटा ऑफर करती है। ये डेटा 5जी के साथ काम करता है। इसके अलावा भी जियो के पास पहले से ही  3 डेटा पैक मौजूद हैं। इन प्लान की शुरुआत मात्र 15 रुपए से होती है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारें में-

15  रुपए वाले जियो का डेटा प्लान- जियो के सबसे सस्ते डेटा प्लान की शुरुआत 15 रुपए से होती है। यह डेटा पैक पहले से ही आपके नंबर पर चल रहे प्रीपेड प्लान के एक्टिव रहने तक वैलिड रहता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

25 रुपए वाले जियो का डेटा प्लान- 25 रुपए के जियो के डेटा प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्रीपेड प्लान वाली ही रहती है। डेटा ऐड-ऑन पैक में मिलने वाले कुल डेटा के खत्म होने के बाद यूजर 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

होठों पर तिल खोलता है जिदंगी से जुड़े कई राज

61 रुपए वाले जियो का डेटा प्लान- हाल ही में जियो ने 61 रुपए के डेटा प्लान की शुरुआत की है।  इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी 6GB 5G डेटा ऑफर कर रही है। देश में लॉन्च होने वाला यह इकलौता 5जी डेटा पैक है। यह प्लान भी प्रीपेड प्लान के एक्टिव रहने तक वैलिड रहता है।

121 रुपए वाले जियो का डेटा प्लान- 121 रुपए वाले जियो के डेटा प्लान में 12 जीबी डेटा मिलता है।  इस प्लान की वैलिडिटी भी प्रीपेड प्लान जितनी ही होती है। अगर प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है तो आपको 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular