रोहतक। रोहतक में रात के समय लूट की वारदातों में इजाफा हो गया है। आये दिन बदमाश लोगों को हथियारों के बल पर लूट रहे हैं और पुलिस खामोश है। कल देर रात करीब डेढ़ बजे ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड को सुखपुरा चौक के नजदीक पावर हाउस चौक पर बाइक सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया। बदमाश उसे बंधक बनाकर आरोपी एक सुनसान कमरे में लग गए। गले में बेल्ट डालकर कहा कि अपनी यूपीआई आईडी का पासवर्ड बताओ, नहीं तो फांसी देकर जान से मार देंगे। इसके बाद युवकों ने उसके खाते से 40 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने सिटी थाने में अपहरण कर बंधक बनाने व लूटपाट का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक महम चौबीसी के गांव अजायब निवासी मोनू ने बताया कि वह होमगार्ड लगा हुआ है। उसकी ड्यूटी शाम पांच बजे से रात एक बजे तक सुखपुरा चौक के नजदीक स्थित बिजली घर पर है। रात को एक बजे वह ड्यूटी के बाद बाइक पर जेपी कालोनी स्थित मकान में जा रहा था। हिसार बाईपास के नजदीक बाइक पर सवार होकर चार युवक आए और आगे बाइक अड़ाकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद एक युवक बाइक से कूदकर उसकी बाइक पर पीछे आकर बैठ गया।
मारपीट करके पहले तो उसका मोबाइल फोन छीन लिया। फिर कहा कि चुपचाप वे जहां कहें, वहां चल। नहीं तो जान से मारकर यहीं फेंक देंगे। वह डर गया। युवक उसे एक सुनसान जगह पर कमरे में ले गए। वहां पर एक लड़के ने उसके गले में बेल्ट डाल ली। बाकी तीन भी बेल्ट मारने लगे। उसके मुंह, कमर व हाथों पर चोटें आई। इसके बाद युवक बोला, पहले तो मोबाइल का पासवर्ड बता, नहीं तो यहीं फंदे पर लटका देंगे। डर के मारे उसने पासवर्ड बता दिया। इसके बाद युवकों ने यूपीआईडी व पासवर्ड लेकर एक बार 400 रुपये, दूसरी बार 1000 हजार ट्रांसफर करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। तीसरी बार में आरोपी 40 हजार रुपये ट्रांसफर करने में कामयाब रहे।