Thursday, April 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशहोली पर भारी भीड़ के कारण हिल नहीं पायी ट्रेन 

होली पर भारी भीड़ के कारण हिल नहीं पायी ट्रेन 

Kanpur: कल होली का पर्व है ऐसे में दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में होली की छुट्टी पर अपने घर लौटते हैं। रेलवे स्टेशनोंं, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। होली के मौके पर कानपुर (Kanpur) रेलवे स्टेशन पर भारी-भरकम भीड़ देखने को मिली। आलम इस कदर हो गया कि एक ट्रेन तो ज्यादा भीड़ होने के कारण हिल नहीं पायी।

 ट्रेन के कोच की स्प्रिंग दब गई और ट्रेन आगे न बढ़ सकी (Kanpur) 

ट्रेन में इतनी भीड़ देखने को मिल रही है लोग ट्रेन के शौचालयों में खड़े होकर सफर करने पर मजबूर दिख रहे हैं। एक ट्रेन में अधिक भीड़ हो जाने के कारण  ट्रेन के कोच की स्प्रिंग दब गई और ट्रेन आगे न बढ़ सकी। अंत में जाकर जीआरपी के जवानों ने ट्रेन को खाली कराया तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी। दरअसल, ट्रेन के 72 सीटों वाले कोच में 400 लोग घूस गए थे। जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को निकालकर  दूसरे कोच में भेजा।  तब किसी तरह से जाकर ट्रेन के पहिए सरक सके। होली के मौके पर कानपुर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों की यही स्थिति है।

बस अड्डों और एयरपोर्ट का भी यही हाल 

कानपुर बस अड्डों पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बसें पूरी भरी हुई हैं, लोग छतों और दरवाजों पर चढ़कर सफर कर रहे हैं। वहीं, यात्रियों की भीड़ देखते हुए रोडवेज प्रशासन बसों के फेरे बढ़ाने की बात कह रहा है। हवाई यात्रा करने वालों की बात करें तो होली को देखते हुए टिकट की कीमत 3 गुना तक बढ़ा दी गई है। पहले जिस टिकट की कीमत 2 हजार से ढ़ाई हजार रुपए थे उसकी कीमत बढ़कर अभी 6 हजार रुपए हो गई है। कई  जगह तो फ्लाइट की टिकट की कीमत तीन गुना बढ़ा दी गई है।

 

मंहगाई भत्ते के बवाल पर ममता बनर्जी ने कहा मेरा सिर काट देना अगर…..
- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular