पवन कुमार बंसल : गीतिका आत्महत्या केस में गोपाल कांडा बरी हो गए है। हम चर्चा करते है उन द्वारा सिरसा में बनाई गयी तारा कुटी की। संत तारा बाबा की स्मृति में बनी तारा कुटी के बनने की भी अजीब कहानी है।
जानकारों के अनुसार एक शाम गोपाल कांडा और अभय चौटाला एक फार्म हाउस में बैठे थे और तब कांडा साहिब चौटाला परिवार के भगत थे। बाद में वे उनसे बागी हो गयी थे। अभय चौटाला ने कांडा को कहा की बाबा राम रहीम ने Pareshan कर रखा है. हर चुनाव से पहले उसके पास माथा टेकने जाना पड़ता है। इस पर कांडा ने सुझाव दिया की हम ऐसा काम करते है की लोग उन्हें भूल जायेंगे। फिर हुआ तारा कुटी के निर्माण का फैसला