Thursday, April 18, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत में जंगलराज, तीन जगह चली ताबड़तोड़ गोलियां, पुगथला गांव में दो...

सोनीपत में जंगलराज, तीन जगह चली ताबड़तोड़ गोलियां, पुगथला गांव में दो जगह और जठेड़ी में वन कर्मी पर हुआ हमला

सोनीपत के पुगथला गांव में दो जगह फायरिंग हुई है। पंचायती जमीन पर बोली लगाने से पहले सरपंच पति पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद उसी गांव की एक महिला पर भी गोलियां चलाई गई है। वहीँ गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव जठेड़ी गांव में दहशत फ़ैल गई जब एक वन कर्मी पर 2 गोलियां चलाई गई। कर्मी ने नीचे लेट कर जान बचाई।

सोनीपत। सोनीपत में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। एक ही दिन में तीन जगह ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है। पहला मामला पुगथला में पंचायती जमीन को लेकर गोलियां चली हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद उसी गांव की एक महिला पर भी गोलियां चलाई गई है। वहीँ गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव जठेड़ी गांव में दहशत फ़ैल गई जब एक वन कर्मी पर 2 गोलियां चलाई गई। कर्मी ने नीचे लेट कर जान बचाई।

पहला मामला पुगथला गांव का है जहां पंचायती जमीन को लेकर गोलियां चली हैं। सरपंच के घर के बाहर जहां करीब 10 राउंड फायर फायर किए गए, वहीं गांव में एक अन्य व्यक्ति की पत्नी पर भी गोलियां चलाई गई। हालांकि गनीमत रही कि गोलियां किसी को लगी नहीं। थाना गन्नौर पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों पर दो अलग अलग केस दर्ज किए हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया गया है कि पुगथला गांव में पंचायत की 140-150 एकड़ जमीन है। इसकी अब 3 मई को बिजाई के लिए नीलामी होनी है। पंचायत ने जहां इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है, वहीं इस जमीन को ठेके या नीलामी में लेने वाले भी सक्रिय हैं। यह बात गांव के उन लोगों को नागवार गुजरी है, जिनका इस जमीन पर वर्षों से कब्जा है और वे ही इसकी बिजाई करते आ रहे हैं।

सोमवार सांय इसी को लेकर गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। पुगथला गांव के सोमदत्त ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम देवी हाल मे गांव की सरपंच है। गांव मे पंचायती जमीन करीब 140-150 किले है, जिसकी 3 मई को बोली (नीलामी) होनी है। इसको लेकर 27 अप्रैल को गांव के हरेंद्र , जितेंद्र, सतपाल, इनका पिता उसके घर पर आये थे। इन लोगों ने धमकी दी थी कि गांव की सारी पंचायती जमीन वे ही बोएंगे। उसने बोली कराने की बात कही ताे इन लोगों ने धमकी दी कि या तो 10 लाख रुपए दे दो या जमीन की बोली मत कराओ। अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें।

सरपंच के पति ने बताया कि सोमवार सांय साढ़े 5 बजे के करीब वह अपने भाई पवन व भतीजा विकास, भाभी सुमन के साथ गली में खड़े थे। इसी दाैरान गांव का रिषि उसके पास आया। इसी बीच एक काले रंग की क्रेटा गाडी आकर उनके पास रूकी। गाडी से हरेंद्र, जितेंद्र व इनका पिता सतपाल, प्रियंका पत्नी हरेंद्र और 3-4 अन्य व्यक्ति उतरे। हरेंद्र व जितेंद्र ने नीचे उतरते ही उसकी तरफ गोलियां चलानी शुरू कर दी। सतपाल ने भी फायर किये। सभी ने मिलकर उनके साथ हाथापाई और मारपीट भी की। यहां 8 से 10 गोलियां चलाई गई।

पुगथला में सरपंच के घर पर फायरिंग करने के बाद गांव के ही ऋषिराज के घर भी गोलियां चली। ऋषिराज पंचायती जमीन में से 9 एकड़ जमीन बिजाई के लिए बाधे पर लेने के प्रयास में लगा था। ऋषिराज की पत्नी सुष्मिता ने बताया कि उसके पति ऋषिराज खेती बाडी का काम करते हैं। पंचायती जमीन के 9 किले बोली पर लेने की बात कही थी। गांव के हरेंद्र व जितेंद्र उसको धमकी दे रहे थे कि अगर तुमने पंचायती जमीन ली तो जान से हाथ धो लेगा। गांव मे इतनी गोलियां चलेंगी कि तुम देख भी नही पाओगे। सुष्मिता ने बताया कि सोमवार को पौने 6 बजे के करीब उसे घर के बाहर से झगड़े और गाली गलौज की आवाज सुनाई दी। वह बाहर गई तो जितेंद्र, हरेंद्र, सतपाल व एक औरत और दो तीन युवक उनकी गली में खड़े थे।

सुष्मिता को जाति सूचक गालियां दी और हरेंद्र व जितेंद्र ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। वह बचकर अपने मकान के अंदर घुस गई। हरेंद्र ने एक गोली गली के फर्श पर भी मारी है। पुगथला में गोलियां चलने की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीमें रात को ही गांव पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में हरेंद्र, जितेंद्र, सतपाल आदि के खिलाफ केस दज्र किए हैं। एक केस सरपंच के पति सोमदत्त और दूसरा केस ऋषिराज की पत्नी सुसमता के बयान पर दर्ज हुआ है। वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैली है।

वहीँ सोनीपत के गांव जठेड़ी में वन विभाग के कर्मचारी पर भी गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। उसने जमीन पर लेट कर जान बचाई। बदमाशों ने इससे पहले उसे फोन कर धमकी दी थी कि गोलियां चलेगी, रोक सकता है तो रोक ले। गांव के ही युवक ने उसे धमकी दी कि तुझे जान से मार कर ही दम लूंगा। पुलिस ने जितेंद्र उफ मोनू के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें राई थाना क्षेत्र के गांव जठेड़ी कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी का है

वनकर्मी सुरेंद्र ने बताया कि वह दिल्ली वन विभाग में माली है। उसके गांव का जितेंद्र उर्फ मोनू उससे रंजिश रखे हुए है। 30 अप्रैल की रात को उसने उसके लड़के अंकित के फोन पर कॉल करके धमकी दी कि गोली चली है, रोक सकता हो तो रोक रे। इसके बाद भी उसने कई बार फोन किए तो उसने फोन उठाने बंद कर दिए। वह सुबह गांव जठेड़ी के अड्डे पर दूध लेने आया तो HDFC बैंक के पास पहुंचा ही था कि एक होंडा सिटी गाड़ी बीसवाँ मिल की तरफ से आयी और उस गाड़ी में से उस पर फायर किया। इसके बाद गाड़ी भगा ली। फिर से गाड़ी दोबारा लौटी और उसे जान से मारने की नीयत से दोबारा से उस पर गोली चलाई गई। वह डर के मारे जमीन पर लेट गया। सुरेंद्र के बयान पर जठेड़ी के ही जितेंद्र उर्फ मोनू के खिलाफ धारा 307 IPC और 25.54.59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात को लेकर सबूत जुटाए। वारदात के बाद से सुरेंद्र और उसका परिवार दहशत में है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular