Thursday, March 28, 2024
Homeबिहारजेडीयू विधायक का बेटा गिरफ्तार, गोलीकांड में वारंट जारी होने पर कहा...

जेडीयू विधायक का बेटा गिरफ्तार, गोलीकांड में वारंट जारी होने पर कहा था मैं किसी से डरता नहीं हूं

Gopal Mandal Son Arrested: भागलपुर के गोपालपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल के  बेटे आशीष मंडल को एसआईटी टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आशीष मंडल समेत अन्य चार लोगों को भी जमीन विवाद में गोलीकांड को लेकर वारंट जारी किया गया। आज तिलकामांझी शीतला स्थान के पास एसआईटी की टीम ने आशीष मंडल को धर दबोचा।

Gopal Mandal Son Arrested: भागलपुर के गोपालपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल के  बेटे आशीष मंडल को एसआईटी टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आशीष मंडल समेत अन्य चार लोगों को भी जमीन विवाद में गोलीकांड को लेकर वारंट जारी किया गया। आज तिलकामांझी शीतला स्थान के पास एसआईटी की टीम ने आशीष मंडल को धर दबोचा।

 जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी करने के आरोप में बरारी थाना के पेपर पर आशीष समेत चार अभियुक्त वारंटी थे। इसके बावजूद आशीष के बारे में सूचनाएं आ रही थीं कि वह खुलेआम घूम रहा है। हाल ही में अपने रेस्टोरेंट में आशीष ने धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उसने माइक लगाकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि न मेरे विधायक पिता गोपाल मंडल जी किसी से डरते हैं और न मैं आशीष मंडल किसी से डरता हूं।

बता दें कि 12 दिसंबर को भागलपुर में मारपीट और गोलीबारी के दौरान एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए थे। इस घटना का आरोप गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उसके साथियों पर लगा था। आशीष मंडल ने अपने रेस्टोरेंट के पास जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर, उनके बेटे वीरबहादुर, पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चली थी।

जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था। विधायक गोपाल मंडल पर आरोप था कि लालबहादुर की जमीन पर अवैध रूप से उन्होंने कब्जा जमा लिया था। इसी कब्जे के विरोध में जमीन देखने पहुंचे परिवार पर फायरिंग हुई थी।

गोपाल मंडल की पत्नी सविता मंडल ने बेटे आशीष मंडल की गिरफ्तारी पर कहा कि वह नगर निगम के चुनाव के तहत मेयर पद की प्रबल दावेदार है। उनका मेयर बनना सुनिश्चित है। लोगों को इससे परेशानी हो रही है और उनके राजनीतिक करियर में दाग लगाने की कोशिश की जा रही है। चुनाव में खलल डालने के लिए विरोधियों ने ऐसा किया है। मेरा बेटा निर्दोष है बिना वारंट के उसको पकड़ना कहां का कानून है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular