IPS Jyoti Yadav, पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस (Minister Harjot Bains tied knot) शनिवार को आईपीएस ज्योति यादव के साथ विवाह बंधन में बंध गए. विवाह के लाल जोड़े में उनकी पत्नी बेहत खूबसूरत दिख रही है.
उनका विवाह आनंद कारज नंगल के ऐतिहासिक गुरुद्वारा विभोर साहिब में संपन्न हुआ. इस दौरान पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा के अलावा परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे.
इस विवाह को लेकर गुरुद्वारा विभोर साहिब में सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए थे. विवाह में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री के आने की चर्चाएं थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं आ पाए.
रिसेप्शन पार्टी शनिवार शाम छह बजे नयां नंगल के एनएफएल स्टेडियम में होगी. रिसेप्शन में बैंस के सहयोगी मंत्रियों और नेताओं के आने की संभावना है.
CM मनोहर लाल ने बारिश से प्रभावित फसलों का किया हवाई सर्वेक्षण, बताया कब मिलेगा किसानों को मुआवजा
आपको बता दें कि ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, वहीं हरजोत बैंस पेशे से वकिल है साथ ही बैंस आप पंजाब की युवा शाखा का नेतृत्व कर चुके हैं.
2014 में चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी (ऑनर्स) की. 2018 में बैंस ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में प्रमाण पत्र भी लिया.
पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव पिछले साल उस समय चर्चा में आई थी जब उनकी लुधियाना दक्षिण की आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सार्वजनिक बहस हो गई थी.