Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे चुरा लेते थे...

हरियाणा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे चुरा लेते थे मिनटों में गाड़ियां

दोनों आरोपियों के खिलाफ सोनीपत, पानीपत, रोहतक व भिवानी में पहले भी 8 मुकदमे दर्ज है। दोनों आरोपी करीब एक साल पहले सोनीपत जेल से बेल पर बाहर आए थे।

पानीपत। हरियाणा में एंटी व्हीकल थेप्ट सेल टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरीशुदा इको व पिकअप गाड़ी खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।

ASP मयंक मिश्रा ने एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ में पत्रकार वार्ता में बताया कि टीम ने 4 पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गत गुरुवार को डाहर गोल चक्कर पर काबू कर निशानदेही पर चोरीशुदा इको व पिकअप गाड़ी खरीदने वाले दिल्ली निवासी आरोपी कबाड़ी को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 3, झज्जर की 1, रोहतक की 1 व दिल्ली के मुंडका व बवाना की 4 वारदातों का खुलासा हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीन निवासी सिसाना, राहुल निवासी खरखोदा व देवेंद्र उर्फ गोली निवासी सिसाना सोनीपत व कबाड़ी आरोपी की पहचान रवनीक उर्फ एक्कम निवासी सुभाष नगर दिल्ली के रूप में हुई थी।

पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना आरोपी प्रवीन है। प्रवीन अपने दोनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर हरियाणा व दिल्ली में विभिन्न स्थानों से इको और पिकअप गाड़ी चोरी कर पुलिस पकड़ से बचने के लिए लिंक रास्तों से होते हुए बहादुरगढ़ जाकर कबाड़ी रवनीक को 40 से 50 हजार रुपए में गाड़ी बेचकर पैसों को बाट लेते थे।

आरोपी रवनीक चोरी की गाड़ियों को खरीद कर गुरुग्राम के बजगेड़ा में गाड़ी को कटवाकर दिल्ली मायापुरी में उनके अलग अलग दुकानों पर पार्ट्स बेच देता था। आरोपी मास्टर चाबी से गाड़ी का लॉक खोलकर चोरी करते थे। प्रवीन और राहुल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। दोनों के खिलाफ सोनीपत, पानीपत, रोहतक व भिवानी में पहले भी 8 मुकदमे दर्ज है। दोनों आरोपी करीब एक साल पहले सोनीपत जेल से बेल पर बाहर आए थे।

पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गुरुग्राम के बजगेड़ा में आरोपी कबाड़ी रवनीक के गोदाम से चोरीशुदा गाड़ियों के 5 इंजन, 16 टायर, 11 सीट, 9 खिड़की, 3 स्टेयरिंग, 1 बोनट, 3 रेडियेटर, 4 घूरी बरामद किया है। मंगलवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular