Inspector turned Predator: देश में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे वक्त में हर किसी को जनता के रक्षक कहे जाने वाले पुलिस पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जायें तो पीड़ित कहां जाये। ऐसा ही पुलिस से जुड़ा एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आ रहा है। जहां एक पुलिस कर्मी ने बीएससी की एक छात्रा को छेड़ दिया। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मामला एसएसपी के पास पहुंच गया।
लड़की सुबह बस में सवार हुई तो लड़की के बगल में एक पुलिस की वर्दी में युवक आकर बैठ गया और जबरदस्ती बातें करने लगा। जैसे ही लामाचैड़ बस पहुंची तो पुलिस ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। घबराकर लड़की ने अपने दोस्त को कॉल किया। इसके बाद युवक को पूछताछ के लिए रोका तो वह भाग खड़ा हुआ। आरोपी नैनीताल पुलिस में तैनात है।
मुखानी पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने तुंरत सिपाही को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक स्वीकृति पर नैनीताल जिले में पहुंचा है। वह पुलिस लाइन में तैनात है।