Indian Railways: घने कोहरे कारण आज भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। 8 घंटे से अधिक देर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या पहले अधिक थी। गुरुवार की सुबह दिल्ली आने वाली 60 के करीब ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
स्थिति में सुधार होने के बाद भी नांदेड़ एक्सप्रेस और पंजाब मेल काफी देरी से चल रही हैं। बुधवार की जगह दोनों ट्रेनें बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचेंगी। बिहार से आने वाली दरभंगा और बरौनी हमसफर क्लोन भी विलंब से चल रही हैं।
यहां देखें देर से चलने वाली ट्रेनों की सूची
ट्रेन कितना लेट
- डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सवा पांच घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस पौने छह घंटे
- सीएसएमटी मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल (बुधवार को आने वाली) 12.34 घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस पौन सात घंटे
- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (बुधवार को आने वाली) 24.13 घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीताजयंती एक्सप्रेस सवा छह घंटे
- हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन सवा पांच घंटे
- अमृतसर-बिलासपुर दक्षिण एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस पौने सात घंटे
- जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
ये भी पढ़ें- WhatsApp के इन यूजर्स को जल्द मिलने वाला है नया फीचर