Thursday, March 28, 2024
Homeदेशहोली पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

होली पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway: होली पर यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। पहले 18 ट्रेनों के परिचालन की बात कही गई थी लेकिन अब 4 ट्रेनों और अधिक जोड़ दी गई है। अब होली पर घर जाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। दिल्ली और पटना के बीच 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। 4 मार्च से लेकर 13 मार्च के दौरान दिल्ली और पटना के बीच ये चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दिल्ली के आनंद विहार से पटना के बीच इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

आइए जानते हैं स्पेशल ट्रेनों के बारें में (Indian Railway)

गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन- गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन आनंद विहार और पटना रेलवे स्टेशन के लिए किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 4 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात को 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 04.40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना से 5 मार्च, 2023 को शाम 06:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 6 मार्च को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी सं. 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह होली स्पेशल दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल- 09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16 एवं 23 मार्च (गुरुवार) को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर शनिवार को 01.40 बजे पटना जंक्‍शन रुकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल ट्रेन 5, 12, 19 एवं 26 मार्च रविवार को मालदा टाउन से 09.05 बजे खुलकर 18.10 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 02.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।
आने वाले 5 दिनों में 5 डिग्री बढ़ेगा पारा
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल- 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को जबलपुर से 20.05 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल- 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 2 एवं 5 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में गाड़ी सं. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 3 एवं 6 मार्च को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular