Friday, December 8, 2023
HomeदेशNavratri 2022: ट्रेन में मिल रही नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली,‌ ऐसे...
- Advertisment -

Navratri 2022: ट्रेन में मिल रही नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली,‌ ऐसे करें बुकिंग

Railway Navratri Vrat Thali: भारतीय रेलवे की ओर से नवरात्रि के दिनों में उपवास रखने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाया गया है। नवरात्रि के 9 दिनों में ट्रेन में स्पेशल व्रत थली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल मैन्यू भी तैयार किया गया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि आप इस थाली को कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे मंत्रालय की ओर से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय रेलवे आपको 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नवरात्रि स्पेशल थाली की सुविधा देगा। देश के 400 से अधिक स्टेशनों पर आईआरसीटीसी की ओर से यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रेलवे नवरात्रि व्रत थाली मेंस्टार्टर्स मेन्यू में आलू चाप और साबूदाना टिक्की और अलावा साबूदाना खिचड़ी और पराठे के साथ पनीर मखमली शामिल भी हैं।

भारतीय रेलवे नवरात्रि व्रत थली ऑर्डर करने का तरीका
सबसे पहले ecatering.irctc.co.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर पीएनआर नंबर डालकर आसपास के रेस्टोरेंट सर्च करें।
रेस्टोरेंट सलेक्ट करने के बाद खाना सलेक्ट करें।
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी सलेक्ट करें।
इसके बाद खाना पास के स्टेशन पर आपको डिलीवर हो जाएगा।
इसके अलावा, 1323 पर कॉल करके भी थाली ऑर्डर की जा सकती है।

RELATED NEWS

Most Popular