Thursday, April 25, 2024
Homeखेल जगतभारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में...

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में हुए भर्ती

Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत की कार का भारी एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पातल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से घर लौटते वक्त ये एक्सीडेंट हुआ।

Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत की कार का भारी एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पातल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से घर लौटते वक्त ये एक्सीडेंट हुआ।

बताया जा रहा है कि ऋषभ  पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। वे रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे थे और वहीं कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ पंत के माथे, पीठ और पैर पर ज्यादा चोट लगी है। इस वक्त उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने जानकारी दी है कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

एक्सीडेंट के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि  ऋषभ की कार रेलिंग से जाकर टक्करा गई थी जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गया। वहीं हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे का कारण नींद की झपकी बताया जा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पंत अकेले थे। वो खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। ऋषभ के एक्सीडेंट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है। उन्होंने कहा, ”जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा।  जरूरत के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जायेंगी। उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। उन्हें सभी सुविधाएं दी जायेगी।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular