Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अमेजॉन में जॉब का झांसा देकर ठगी का मामला, 1....

रोहतक में अमेजॉन में जॉब का झांसा देकर ठगी का मामला, 1. 82 लाख रुपये का लगा चूना

रोहतक में महिला को अमेजॉन में ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया। महिला के अकाउंट से ठगों ने एक लाख से ज्यादा रुपये की ठगी कर ली।

रोहतक। रोहतक में जगदीश कॉलोनी की एक महिला पार्ट टाइम नौकरी के लिये ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने महिला को झांसे में लेकर 1 लाख 82 हजार 610 रुपये ठग लिये। आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है।

जगदीश कॉलोनी निवासी महिला के इंस्टाग्राम पर अमेजॉन में पार्ट टाइम नौकरी का मैसेज आया था। जिसे उसने नौकरी के लिये रजिस्टर कर लिया। जिसके बाद से उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि टेलीग्राम एप के जरिये काम दिया जाएगा। महिला ने टेलीग्राम पर संपर्क किया तो ऑनलाइन 100 रुपये ट्रांसफर करने के लिये कहा गया। दिये गए अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कर दी गई।

जिसके बाद ये राशि ट्रांसफर होते ही कुछ काम पूरे करने के लिये कहा और एक वेबसाइट पर लॉग इन कर अकाउंट बनाया गया। वह काम पूरा करते ही महिला के अकाउंट से 190 रुपये वापस आए। फिर 300 रुपये का काम कर दिया गया। यह राशि ट्रांसफर की तो 500 रुपये वापस कर दिये गये। उसके बाद 30 हजार रुपये का काम किया गया। महिला ने मना कर दिया तो कहा गया कि उसका उकाउंट फ्रीज हो जाएगा। झांसे में आकर महिला ने 30 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद उसे पहले 50 हजार रुपये और फिर 90 हजार 710 रुपये का काम दिया गया।

यह दोनों राशि भी महिला ने अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। इस तरह से कुल मिलाकर इस महिला ने दिये गये अकाउंट में 1 लाख 82 हजार 610 रुपये जमा करा दिये। बाद में महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो आर्यनगर पुलिस स्टेशन में महिला ने शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि क्लाउड सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उसके साथ ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular