Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के कई जिलों में रेवेन्यू विभाग में सीएम फ्लाइंग के ताबड़तोड़...

हरियाणा के कई जिलों में रेवेन्यू विभाग में सीएम फ्लाइंग के ताबड़तोड़ छापे, रेड से हड़कंप, सभी जगह पटवारी मिले नदारद

हरियाणा सरकार का रेवेन्यू विभाग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है। आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की एक टीम ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कर्मचारियों पर भी छापेमारी कर दी। पटवारियों की कार्यप्रणाली व आमजन के समय पर कार्य नहीं होने के चलते काफी परेशानियां हो रही थी।

सोनीपत। हरियाणा में इन दिनों मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों और सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है। अब कई जिलों में रेवेन्यू विभाग में सीएम फ्लाइंग के ताबड़तोड़ छापे मारने की खबर है जिससे विभाग में हड़कंप मचा है। सोनीपत, हिसार, करनाल, रेवाड़ी, जींद और चरखी दादरी के पटवारखाने में रेड के मामले सामने आये हैं जिसमे अधिकतर दफ्तरों से अधिकारी गायब मिले। सोनीपत में तो छापे के दौरान के भी अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस में मौजूद नहीं था।

कार्यालयों में लटके मिले ताले

हरियाणा सरकार का रेवेन्यू विभाग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है। आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की एक टीम ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कर्मचारियों पर भी छापेमारी कर दी। पटवारियों की कार्यप्रणाली व आमजन के समय पर कार्य नहीं होने के चलते काफी परेशानियां हो रही थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री उड़नदस्ता प्रदेश के कई जिलों के पटवारघरों व पटवारियों के ठिकानों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुछ पटवारियों के कार्यालयों पर तालें लटके मिले और लोग इंतजार करते पाए गए। वहीं कुछ पटवारियों के पास लोगों की भीड़ जमा मिली। पटवारियों द्वारा लोगों से ली जाने वाली सरकारी फीस का भी पूरा रिकॉर्ड नहीं मिला और अन्य रिकार्ड में भी खामियां मिली।

सोनीपत में सीएम फ़्लाइंग की रेड

सोनीपत के हैबिटेट क्लब में चल रहे पटवारखाने में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अचानक रेड मारी। इस दौरान टीम को वहां पर कोई भी कर्मचारी कार्यालय के समय पर उपस्थित नहीं मिला। बल्कि एक प्रॉपर्टी डीलर का निजी सहायक ऑफिस में बैठा हुआ था। इस ऑफिस में 7 पटवारी और 1 कानूनगो की उपस्थिति होनी चाहिए थी। सीएम फ्लाइंट टीम ने प्रॉपर्टी डीलर के आदमी को रेवेन्यू विभाग के कागजातों के साथ धर दबोचा।

दादरी में सीएम फ़्लाइंग की रेड

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने दादरी क्षेत्र के पटवार घरों व पटवारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कई पटावारियों के ठिकानों पर ताले लगे मिले तो कुछ पटवारियों के रिकार्ड में खामियां मिली। सीएम फ्लाइंग टीम ने हाजरी रजिस्टरों सहित कई तरह के रिकार्ड कब्जे में लिए हैं। मामले में कार्रवाई को लेकर टीम द्वारा आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

करनाल पटवारखाने में सीएम फ़्लाइंग ने रिकॉर्ड कब्जे में लिया, लोगों से की पूछताछ

करनाल के पटवारखाना में बुधवार को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अचानक दस्तक दी। इस दौरान कई पटवारी नदारद मिले। करीब दो घंटे चली जांच में टीम ने रिकार्ड खंगाला। इस दौरान कई दस्तावेज टीम ने कब्जे में लिए। छापे के दौरान केवल दो पटवारी ही पटवारखाना में मौजूद थे। जांच टीम ने हाजिरी रिकार्ड भी खंगाला, सुबह समय से उपस्थित न होने वाले पटवारियों व अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करके जवाब लिया जाएगा। वहीं टीम ने इंतकाल संबंधित रिकार्ड की भी जांच की है। इस दौरान कई इंतकाल के काम लंबित मिले।

हिसार में पटवारी मिले गैर हाजिर, कमरों पर लटके मिले ताले

हिसार के पटवार भवन में CM फ्लाइंग ने रेड की। सिटी थाने के पास टीम जब पटवार भवन पहुंची तो वहां चौकीदार के अलावा कोई मौजूद नहीं था। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी पटवारियों का करीब साढ़े 11 बजे तक इंतजार करते रहे, परंतु तब तक भी कोई भी पटवारी नहीं आया। सभी कमरों पर ताले लटके मिले। इसके बाद एक सेवादार आया, हालांकि सेवादार ने दावा किया कि वह 9 बजे से हुआ है। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी पटवार भवन में बैठकर पटवारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने बताया कि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है कि कोई भी पटवारी नहीं आया। अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उनके माध्यम से सरकार के पास भेजी जाएगी।

जींद के पटवारखाने में दस्तावेज खंगालती सीएम फ़्लाइंग की टीम

सीएम फ्लाइंग ने जींद पटवार भवन पर छापेमारी की। इस दौरान एक कानूनगो ड्यूटी पर नहीं मिला, तो 3 पटवारी भी गैरहाजिर मिले, जबकि 5 पटवारी काफी देरी से कार्यालय में पहुंचे। सीएम फ्लाइंग ने पटवार भवन से इंतकाल से संबंधित रिकॉर्ड मांगा है। इंतकाल दर्ज करने में देरी क्यों हुई। इससे संबंधित जवाब तलबी भी की गई है। छापेमारी के दौरान अनुपस्थित पाए गए पटवारी तथा कानूनगो की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है। खास बात यह रही कि छापेमारी के दौरान पटवारियों के कार्यालय में सहायक भी मिले, जोकि अनऑथराइज्ड है। छापेमारी की भनक मिलने पर अन्य पटवारियों के सहायक कार्यालय छोड़कर निकलने में कामयाब हो गए।

रेवाड़ी के पटवार घर में काम कराने के लिए पहुंचे लोग

रेवाड़ी शहर स्थित पटवार घर में बुधवार को CM फ्लाइंग की टीम ने रेड की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने हाजिरी रजिस्टर चेक करने के अलावा काम कराने के लिए पहुंचे लोगों से पटवारियों के बारे में फीडबैक भी लिया। साथ ही इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी गई है। हालांकि रेड के दौरान ज्यादातर कर्मचारी पटवार घर में ही मिले। इस दौरान पटवार घर में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने पटवार घर का रिकॉर्ड चेक किया। इसके अलावा हाजिरी रजिस्टर में कर्मचारियों का ब्योरा देखा। छापेमारी के दौरान पटवारी और अन्य कर्मचारी ऑफिस में ही ड्यूटी पर पाए गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular