रोहतक। रोहतक में ससुरालियों द्वारा दामाद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट पारिवारिक विवाद के चलते बताई जा रही है। दामाद झज्जर का रहने वाला है और रोहतक की रामगोपाल कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर रह रहा है और पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है। घायल युवक ने अर्बन एस्टेट थाने में पत्नी, साले , सास, ससुर व साढ़ू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में घायल मोहित ने बताया कि वह बाबा मस्तनाथ विवि से पीएचडी कर रहा है। जनवरी 2023 से अपनी पत्नी के साथ रामगोपाल कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहा है। 18 अगस्त को पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद परिवार के लोग पत्नी व बेटी को गांव में ले गए। ससुराल से उसकी पत्नी बेटी को लेकर मायके कनीना चली गई। अब बार-बार कहने के बावजूद नहीं आई। 9 दिसंबर को उसके ससुर का फोन आया कि उनके घर में शादी है।
इसलिए अपनी बेटे के कपड़े लेने रोहतक आ रहे हैं। वह कपड़े लेकर सेक्टर 4 की पुलिया पर ले गया। वहां ससुराल वालों से कहा कि वे साथ में घर चलें। सभी किराये के मकान में रामगोपाल कॉलोनी में आ गए। वहां उसके ससुर, सास, साली व पत्नी ने मारपीट की। जबकि साढू ने गोली मारने की धमकी दी। उसके दोस्त अरुण ने बीचबचाव कराया और अस्पताल में दाखिल कराया। आरोपी उसके किराये के मकान से जेवर, दो लाख की नकदी व पत्नी के नाम एफडी के कागजात ले गए।