Tuesday, April 23, 2024
Homeहरियाणाकरनाल में पिटबुल ने 12 साल के बच्चे को काटकर किया लहूलूहान,...

करनाल में पिटबुल ने 12 साल के बच्चे को काटकर किया लहूलूहान, लोगों ने पीट-पीटकर कुत्ते की ली जान

Karnal News: करनाल जिले के मूनक गांव में पिटबुल कुत्ते ने 12 साल के बच्चे को बुरी तरह से काटकर लहूलूहान कर दिया। बच्चे ने घर के बाहर खड़े पिटबुल को भागने की कोशिश की तो कुत्ते ने बच्चे को दांतो में जकड़ लिया और दूर तक घसीट कर ले गया। बच्चा बुरी तरह से लहूलूहान हो गया वो अपनी मदद के लिए चिल्लाता रहा। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को पिटबुल के चंगुल से छुड़वाया।

Karnal News: करनाल जिले के मूनक गांव में पिटबुल कुत्ते ने 12 साल के बच्चे को बुरी तरह से काटकर लहूलूहान कर दिया। बच्चे ने घर के बाहर खड़े पिटबुल को भागने की कोशिश की तो कुत्ते ने बच्चे को दांतो में जकड़ लिया और दूर तक घसीट कर ले गया। बच्चा बुरी तरह से लहूलूहान हो गया वो अपनी मदद के लिए चिल्लाता रहा। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को पिटबुल के चंगुल से छुड़वाया।

इसके बाद बच्चे के परिजन और दूसरे ग्रामीणों  ने मिलकर कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। बच्चों के पिता अनिल कुमार व चचेरे भाइयों नितिन, अरुण, शीशपाल, दीपू और अन्य तीन-चार ग्रामीणों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हो गया। बच्चे के दादा मेहर  सिंह की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ मारपीट और उन पर हमला करने और जीव जंतु को पालने में जरूरी बातों का ध्यान न रखने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।

मेहर सिंह ने पुलिस को बताया कि फूल सिंह ने अपने घर में पिटबुल कुत्ता पाल रखा है। उसने कई बार उसको कहा कि वह कुत्ते को बांधकर रखे लेकिन उसने कुत्ते को खुला ही छोड़कर रखा। कुत्ते ने उनके बच्चे पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। उन्होंने कुत्ते को डंडा मारकर बच्चे को छुड़वाया। इसके बाद कुत्ता सही सलामत था और कुत्ते को उसका मालिक घर लेकर चला गया था।

वहीं कुत्ते के मालिक फूल सिंह ने कहा कि उसका कुत्ता घर में ही बंधा हुआ था। अचानक बच्चा उनके घर आ गया तो कुत्ते ने उसे काट लिया था। वह बच्चे को अस्पताल में दवाई दिलाकर लाया और कुत्ते को अपने खेत में बने कमरे में बांध दिया था लेकिन अनिल, नितिन, अरुण, शीषपाल, दिप्पू और  3-4 युवकों ने मिलकर कमरे में बंद उसके कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल छाया हुआ है। पशु अस्पताल से डॉ. विशाल व डॉ. अमित की टीम ने सोमवार को कुत्ते का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके मालिक को सौंप दिया। डॉ. विशाल ने बताया कि कुत्ते की पीठ और मुंह पर डंडे से काफी चोटें लगी थी। अधिक खून बहने से कुत्ते की मौत हो गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular