Saturday, November 23, 2024
Homeपंजाबलोकसभा चुनाव से पहले सीएम मान की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम...

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम मान की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में पुलिस प्रशासन के साथ अहम बैठक की। इस दौरान सभी जिलों के एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद आईजीपी सुखचैन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैठक के संबंध में जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन को अहम दिशा-निर्देश दिये और कहा कि चुनाव में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और शरारती तत्वों पर नजर रखने के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि चुनाव के मौके पर नाकेबंदी के दौरान विशेष ध्यान रखा जाये, इस दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, करनाल सीट से थे विधायक

उन्होंने कहा कि खासकर चुनाव के समय बड़ी मछलियां ड्रग्स की सप्लाई का इंतजार कर रही होती हैं, ताकि वे ऐसी किसी घटना को अंजाम न दे सकें। इस संबंध में भी उन्होंने पुलिस की निगरानी बनाये रखने को कहा है। मुख्यमंत्री की ओर से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान बाहरी राज्यों से भी फोर्स आएगी, उनके साथ समन्वय कर नाकों पर किस तरह की नाकेबंदी की जाए और सुरक्षा व्यवस्था कैसे कड़ी रखी जाए, इस पर चर्चा की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular