Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाझज्जरखेतों में हत्या कर फेंके गए युवक की हुई पहचान, सोनीपत का...

खेतों में हत्या कर फेंके गए युवक की हुई पहचान, सोनीपत का रहने वाला है मृतक

सोनीपत। प्रदेश में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। आए दिन ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं, जो हैरान कर देने वाले होते हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां बुधवार सुबह सोनीपत के रहने वाले कैब चालक का शव झज्जर जिले के बादली क्षेत्र के पाहसौर गांव के पास खेत में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला है। युवक के हाथ, चेहरे और सिर में चोट के निशान है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद युवक का शव फेंका गया है। युवक 28 से 30 वर्ष के बीच लग रहा था जिसकी अब शिनाख्त हो गई है। युवक का नाम जैकी चौहान है। युवक के हाथ पर लिखे चौहान नाम से उसकी पहचान हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने अनुसार, कैब चालक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि आईटीआई चौक के पास कार सवार युवकों ने हमला करने के बाद उसका अपहरण कर लिया। इसका घटना में हमलावरों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद चालक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। चालक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान कबीरपुर रोड पर स्थित रामेश्वर पुरम कॉलोनी के रहने वाले सुरेश चौहान के बेटे जैकी के रूप में हुई है। मृतक चालक के पिता सुरेश चौहान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका बेटा जैकी लिटिल एंजल स्कूल में बच्चों को लेकर आने जाने के लिए वैन चलाता है।

इस दौरान वह अपनी कार से राठधना की ओर आईटीआई चौक के पास पहुंचा तो एक कार में सवार युवकों ने ओवरटेक करके उसकी कार को रोक लिया। उसके बाद युवकों ने पहले कार में तोड़फोड़ की और फिर जैकी का अपहरण कर लिया। जिसमें श्वेत कुमार नाम का युवक भी शामिल था। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस को बहादुरगढ़ में युवक का शव मिला है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular