Saturday, April 20, 2024
HomeदेशHyderabad Attack:हैदराबाद को उड़ाने की बड़ी साजिश हुई नाकाम

Hyderabad Attack:हैदराबाद को उड़ाने की बड़ी साजिश हुई नाकाम

Hyderabad Attack: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad Attack) में आंतकवादियों के द्वारा दहलाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है।  गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि हैदराबाद में लोन वुल्फ अटैक (Lone Wolf Attack) की तैयारी चल रही थी। इस हमले की साजिश रचने में ISI और लश्कर का लिंक भी सामने आया है। आंतकी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था और उसे हैंड ग्रेनेड सप्लाई किए गए थे।

आंतकी  हैंड ग्रेनेड और कैश बरामद (Hyderabad Attack)

आतंकवादी अब्दुल जाहेद के पास से 2 हैंड ग्रेनेड, करीब 4 लाख रुपये कैश और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।  आंतकवादी जाहेद को पहले 2005 में एक आत्मघाती बम विस्फोट मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन  उस वक्त सबूतों की कमी के कारण साल 2017 में उसे जेल से रिहा कर दिया गया था।  एनाईए ने तीन और अन्यों के खिलाफ इस साल 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी।

https://twitter.com/ANI/status/1622088389569941506?s=20&t=7EEuVZR4es8tjzaI0vhWYQ

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से मिले थे निर्देश

पुलिस के द्वारा पूछताछ में सामने आया है कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के कहने पर कई लोगों की भर्ती हुई थी। पाकिस्तान के इशारे पर हैदराबाद में रैली या सार्वजिक स्थल पर साजिश का तैयारी की गई थी। पाकिस्तान में स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर मोहम्मद समीउद्दीन, माज हसन फारूक और कई युवाओं को भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए अपने ग्रुप में शामिल किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक जाहिद को पाकिस्तानी संचालकों से निर्देश मिला था।

पाकिस्तान एजेंसी ने सौंपे थे हथगोले 

पाकिस्तान के द्वारा आंतकी अब्दुल जाहेद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने हथगोले दिए थे जिसकी सहायता से वो शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सके और हथगोलों को सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों में फेंक कर लोगों को मार सके। ज़ाहिद ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोट करने के अलावा लोन वुल्फ हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची, ताकि आम लोगों के मन में आतंक पैदा किया जा सके।

Congress issue on Adani: अडानी को लेकर सदन में फिर हंगामा, दोपहर तक कार्यवाही स्थगित

https://garimatimes.in/parliament-budget-session-update-uproar-again-in-the-house-regarding-adani-proceedings-adjourned-till-noon/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular