Friday, March 29, 2024
Homeदेशमैरिज एनिवर्सी भूलने पर पत्नी ने पति को घरवालों के साथ मिलकर...

मैरिज एनिवर्सी भूलने पर पत्नी ने पति को घरवालों के साथ मिलकर पीटा

Husband Wife Viral News: शादी होने के बाद या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में होने पर अपने पार्टनर की बर्थडे, अपनी मैरिज एनिवर्सी जैसी तमाम तारीखों को याद रखना बहुत जरुरी होता है। यदि आप ये खास दिन भूल जाते हैं तो आपका पार्टनर बहुत नाराज हो जाता है। मुंबई के घाटकोपर से एक चौंकाने वाला मामला (Husband Wife Viral News) सामने आया है, जिसे जानने के बाद बहुत से पतियों में डर पैदा हो गया। यहां एक महिला ने मैरिज एनिवर्सी की डेट भूलने पर पति को ऐसी सजा दी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

पति और सास की कर दी पिटाई (Husband Wife Viral News)

ये पूरा मामला 18 फरवरी का है। घाटकोपर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब महिला का पति  अपनी शादी की सालगिरह के बारे में भूल गया तो नाराज पत्नी ने मायके फोन करके अपने माता-पिता और भाई को ससुराल बुलाया, जिसके बाद उन्होंने उसके पति-सास के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घाटकोपर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय दहाके ने कहा कि चारों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

क्या आप जानते हैं पानी की भी होती है एक्सपायरी डेट

https://garimatimes.in/do-you-know-that-even-water-has-an-expiry-date/

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

साल 2018 में विशाल नांगरे और कल्पना की शादी हुई थी। पति विशाल नांगरे एक कूरियर कंपनी में ड्राइवर है। जबकि पत्नी, कल्पना एक फूड आउटलेट में काम करती है और दोनों बैगनवाड़ी, गोवंडी में रहते हैं। जब विशाल नांगरे शादी का सालगिरह की तारीख भूल गया तो कल्पना ने अपने मायकेवालों को फोन करके घर पर बुलाया। कल्पना के माता-पिता और भाई इस मामले पर बात  करने के लिए सास के घर आए थे। जहां रात लगभग 9.30 बजे बहस के दौरान कल्पना ने अपनी सास को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों की पिटाई कर दी गई। इस मारपीट के बाद विशाल नांगरे अपनी मां के साथ अस्पताल गया और मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद घाटकोपर पुलिस से संपर्क किया।  पति विशाल नांगरे ने दावा कि उसकी पत्नी के माता-पिता और भाई ने उसकी मां के साथ मारपीट की है। पुलिस ने पत्नी, भाई और उसके माता-पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 327, 504 और 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular