Friday, April 19, 2024
Homeहरियाणाजींदरोहतक समेत 4 जिलों में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, SP...

रोहतक समेत 4 जिलों में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, SP से मिले ठगी पीड़ित

एसपी से मिलने पहुंचे पीड़ितों ने कहा कि यह ठगी एक व्यक्ति से नहीं सैकड़ों लोगों से हुई है। जिसमें रोहतक, भिवानी, जींद व सोनीपत जिले के लोग शामिल हैं। इनमें से करीब 25-30 लोग ही सामने आए हैं। अन्य लोग डर के मारे सामने नहीं आ रहे। क्योंकि आरोपियों ने उन्हें धमकी दे रखी है कि झूठे केस में फंसा देंगे।

रोहतक। रोहतक समेत 4 जिलों में सैंकड़ो लोगों से प्रति माह 10 हजार रुपए देने का लालच दे कर करोड़ो रूपये की ठगी कर ली गई। मंगलवार को रोहतक SP से मिलने के लिए ठगी के पीड़ित पहुंचे। जिनसे दंपती सहित 3 लोगों ने 10 हजार रुपए प्रति माह देने का लालच देकर धोखाधड़ी की है। एसपी से मिलने पहुंचे पीड़ितों ने कहा कि यह ठगी एक व्यक्ति से नहीं सैकड़ों लोगों से हुई है। जिसमें रोहतक, भिवानी, जींद व सोनीपत जिले के लोग शामिल हैं। इनमें से करीब 25-30 लोग ही सामने आए हैं। अन्य लोग डर के मारे सामने नहीं आ रहे। क्योंकि आरोपियों ने उन्हें धमकी दे रखी है कि झूठे केस में फंसा देंगे।

पीड़ितों ने एसपी को बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों से उनके दस्तावेज लिए और हस्ताक्षर करवाकर उनके नाम से लोन पर ट्रैक्टर खरीद लिए। धोखाधड़ी का शिकार बनाने के लिए शुरुआत के दो-तीन माह तक 10-10 हजार रुपए भी दिए। धोखाधड़ी का उस समय पता चला जब बैंक की तरफ से उन्हें किश्त भरने के मैसेज आए। बाद में उन्हें न तो ट्रैक्टर की किश्त दी और न ही 10-10 हजार रुपए दिए। बाद में मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

पीड़ितों ने बताया कि उनके साथ सोनीपत के गांव खरखौदा निवासी अनुराधा व उसके पति राजेश तथा सोनीपत ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारी गगन ने ठगी की है। उन्होंने शुरुआत में लोगों से संपर्क किया। उक्त लोगों ने झांसा दिया कि वे लोन पर ट्रैक्टर लेंगे। जिसके बाद वे सभी को 10-10 हजार रुपए प्रति माह किश्त देते रहेंगे और ट्रैक्टर की किश्त भी भरेंगे। लोन पूरा होने पर ट्रैक्टर या उसकी कीमत में से कुछ भी ले सकते हैं।

इसके लिए लोगों से उनके दस्तावेज मांगे और कागजात पर हस्ताक्षर भी करवाए। जिसके बाद पीड़ितों ने कहे अनुसार दस्तावेज दिए और कोरे कागज (बिना कुछ लिखे कागज) सहित अन्य जगह हस्ताक्षर भी किए। इसके दो-तीन माह तो 10-10 हजार रुपए दिए। इसके बाद पैसे देने बंद कर दिए। ऊपर से ट्रैक्टर की किश्त भी नहीं भरी। बैंक वालों ने पीड़ितों से किश्त मांगना आरंभ कर दिया। जब बैंक के नोटिस गए तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता लगा।

पीड़ितों ने कहा कि उन्हें ना तो ट्रैक्टर मिले और ना हीं पूंजी। ऊपर से उनके सिर पर बैंक का कर्ज भी हो गए। पहले ही वे गरीब थे और बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चलाते थे। प्रतिमाह आने वाले 10 हजार रुपए से घर चलाने में मदद मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया और हर व्यक्ति करीब पांच से साढ़े पांच लाख रुपए के कर्जवान बन गए। समस्या यह है कि वे कर्ज को भरे तो कहां से भरें।

SP ऑफिस पहुंचे रोहतक के पाड़ा मोहल्ला निवासी नरेंद्र, तेज कॉलोनी निवासी रोहित, पाड़ा मोहल्ला निवासी पिंकी व राखी, बालकनाथ कॉलोनी निवासी शंकर, इंद्रा कॉलोनी निवासी मिनाक्षी के नाम से लोन पर ट्रैक्टर लिए गए हैं। वहीं सोनीपत के गांव झरोठ निवासी अमर व गजना के नाम से। वहीं सोनीपत के गांव झरोठ निवासी मंजू ने बताया कि उसके पति के नाम से तथा गांव ढसका म्हारा निवासी रेखा ने बताया कि उसके पति के नाम से ट्रैक्टर निकलवाए गए हैं। वहीं भिवानी के गांव हालुवास निवासी राजबीर व सिमरन तथा जींद के गांव छोटा लजवाना निवासी संदीप के नाम से लोन पर ट्रैक्टर लिए गए हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular