Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाझज्जरप्राइवेट बस संचालकों की गुंडागर्दी, सवारियों से भरी रोडवेज बस पर किया...

प्राइवेट बस संचालकों की गुंडागर्दी, सवारियों से भरी रोडवेज बस पर किया हमला, चालक-परिचालक को पीटा

सवारियों से भरी बहादुरगढ़ से बेरी जा रही रोडवेज बस पर गांव मातन में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने हमला कर दिया। हरियाणा रोडवेज की बस के शीशे तोड़ दिए और बस को आग लगाने की कोशिश भी की। ऑपरेटरों पर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को भी पीटने का आरोप लगा है। सूचना मिलते ही मांडोठी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बहादुरगढ़। प्राइवेट बस संचालकों और हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालकों में आये दिन सवारियों को लेकर कहासुनी सामने आती रहती है। कई बार सड़कों पर ये भीड़ जाते हैं। लेकिन मंगलवार देर शाम को एक बार फिर प्राइवेट बस संचालकों की गुंडागर्दी सामने आई है। सवारियां लेकर बहादुरगढ़ से बेरी जा रही हरियाणा रोडवेज बस पर गांव मातन में हमला हो गया। कई वाहनों पर सवार होकर आए हमलावरों ने डंडों से प्रहार कर बस के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर, कंडक्टर के साथ मारपीट की। बस में आग लगाने की कोशिश करने व कंडक्टर से रुपये छीनने का भी आरोप है। मांडोठी चौकी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ में प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने हरियाणा रोडवेज की बस के शीशे तोड़ दिए और बस को भी जलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं रोडवेज बस के चालक और परिचालक के साथ भी मारपीट की गई और रोडवेज बस के परिचालक का पैसों से भरा बैग भी छीन लिया। जाते जाते प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने रोडवेज कर्मचारियों को धमकी दी है कि बहादुरगढ़ बेरी मार्ग पर किसी भी कीमत पर सरकारी बसें नहीं चलने दी जाएंगी। वारदात बहादुरगढ़ के मातन गांव के पास हुई है।

हरियाणा रोडवेज की एक बस मंगलवार देर शाम को बहादुरगढ़ बस अड्डे से सवारियां लेकर बेरी जाने के लिए निकली थी। जब बस मातन गांव के पास पहुंची तो करीब दो दर्जन बदमाशों ने रोडवेज बस को घेर लिया। बस के चालक और परिचालक को नीचे उतारकर लाठी-डंडों से उन पर हमला किया और बस के शीशे तोड़ डाले। साथ ही रोडवेज बस के परिचालक का रुपयों से भरा बैग भी छीन लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने बस को जलाने का भी प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। हमलावरों ने जाते जाते रोडवेज कर्मियों को धमकी दी है कि किसी भी कीमत पर सरकारी बस बहादुरगढ़ बेरी मार्ग पर नहीं चलने दी जाएगी।

बस के परिचालक ने बताया कि हमलावरों में एक प्राइवेट बस ऑपरेटर भी शामिल था। जिसकी बस बहादुरगढ़ से बेरी रुट पर चलती है। मारपीट का शिकार हुए चालक और परिचालक ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। वारदात के बाद चालक और परिचालक सहमे हुए हैं। रोडवेज के परिचालक मनीष के अनुसार, कार, ट्रैक्टर और बाइकों पर सवार होकर तीन दर्जन से अधिक युवक आए। उन्होंने डंडों से प्रहार कर बस में तोड़फोड़ की। चालक व मेरे साथ मारपीट की। बस में आग लगाने की कोशिश की और कैश छीन लिया। लोगों के बीचबचाव के बाद हमलावर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मांडोठी चौकी प्रभारी रणदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ नाम सामने आए हैं, एक बस का नम्बर भी पुलिस को दिया गया है। हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू किए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular