Tuesday, April 16, 2024
Homeहरियाणारोहतकऑनर किलिंग मामला : हत्या और आत्महत्या पर उलझी पुलिस, अब PGI...

ऑनर किलिंग मामला : हत्या और आत्महत्या पर उलझी पुलिस, अब PGI का फॉरेंसिक बोर्ड करेगा हड्डियों की जांच

सदर थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले से जुड़े सबूत जुटाने का प्रयास जारी है। चिता से मिलीं हडि्डयों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

रोहतक। रोहतक में हुआ ऑनर किलिंग मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है। 20 वर्षीय शादीशुदा युवती दिव्या की संदिग्ध मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है। चिता से बरामद हड्डियों को डॉक्टर ने जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रेफर कर दिया। शव के लगभग पूरी तरह जल जाने के कारण अस्थि पंजर पीजीआई के फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। विभाग का बोर्ड जांच और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करेगा।

सदर थाना पुलिस ने कंट्रोल रूम की सूचना पर जिस महिला की जलती चिता से शव के अवशेष लेकर पोस्टमार्टम को भेजे थे उसकी मौत की गुत्थी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं सुलझ सकी है। मृतका के परिजन भी इस बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं और न ही सदर पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत दी है। मंगलवार रात को सदर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है। सूचना पर सदर थाना पुलिस के साथ एसएफएल प्रभारी सरोज दहिया मलिक मौके पर पहुंची। निरीक्षण कर चिता की आग बुझाने के साथ महिला के शव की कुछ हड्डियों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार को पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। यहां नागरिक अस्पताल के चिकित्सक ने पोस्टमार्टम के लिए चिता से लाई गई हड्डियों का मुआयना किया। इस मुश्किल मामले में चिकित्सक अपना कोई फैसला दे पाने में असमर्थ नजर आए। इसके चलते यह केस पीजीआई के फोरेंसिक साइंस विभाग को रेफर किया गया है। अब वीरवार को पीजीआई के फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोस्टमार्टम कर केस से जुड़े तथ्य जुटाने का प्रयास करेंगे। इसके बाद ही पुलिस की कार्रवाई को रफ्तार मिलेगी। पुलिस को भी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से केस सुलझाने में पुख्ता सबूत मिलने की उम्मीद है।

सदर थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले से जुड़े सबूत जुटाने का प्रयास जारी है। चिता से मिलीं हडि्डयों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular