Friday, April 26, 2024
Homeदुनियाये देश 5 लाख विदेशी टूरिस्टों को देगा फ्री फ्लाइट्स टिकट

ये देश 5 लाख विदेशी टूरिस्टों को देगा फ्री फ्लाइट्स टिकट

Hong Kong Big Offer: कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया मानो रुक गई थी। कहीं आने-जाने पर पूर्ण रुप से पाबंदी लग गई थी। लेकिन कोरोना के तीन सालों के बाद अब हांगकांग ने दुनिया भर के टूरिस्ट को अपने देश में बुलाने के लिए तैयारी कर ली है। हांगकांग ने टूरिस्ट को ऐसा ऑफर (Hong Kong Big Offer)  दिया है जिसे सुनकर आप भी झूम उठेंगे। हांगकांग 5 लाख विदेशी टूरिस्टों को अपने देश में बुलाने के लिए फ्री फ्लाइट्स टिकट दे रहा है।

हांगकांग के नेता जॉन ली ने की घोषणा (Hong Kong Big Offer)

हांगकांग के नेता जॉन ली ने हाल ही में  एक प्रचार अभियान की शुरुआत की जिसमें उन्होंने कहा “देवियों और सज्जनों, यह शायद दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा स्वागत है।” दूसरे देश से आने वाले लोगों, व्यवसायियों और निवेशकों को वापस अपने देश बुलाने के लिए बडी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 लाख  विदेशी पर्यटकों को फ्री फ्लाइट्स के टिकट दिए जायेंगे।

“हैलो, हॉन्गकॉन्ग” कैंपेन

विदेशी टूरिस्टों के लिए “हैलो, हॉन्गकॉन्ग” की शुरुआत की गई है। ये कैंपेन शहर के मेन कन्वेंशन सेंटर के नजदीक अपने प्रसिद्ध बंदरगाह के पास शुरू हुआ है। इस कैंपेन के जरिए दक्षिणी चीनी शहर के बारे में “अच्छी कहानियां” बताने का प्रयास करेगा, जिसे कोविड महामारी ने सालों के राजनीतिक दमन, महामारी के प्रतिबंधों के साथ मिलकर, इसकी व्यापार-अनुकूल प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है।

“हैलो, हॉन्गकॉन्ग” कैंपेन

हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा कि रोमांच से भरे इस अद्भुत देश” का अनुभव करने के लिए आने वालों के 5 लाख विदेशी टूरिस्टों को फ्री फ्लाइट्स की टिकट दी जाएगी। इसके साथ जॉन ली ने कहा, बिजनेस और टूरिज्म के लिए आने वाले लोगों के लिए देश में “नो क्वारंटीन, नो आइसोलेशन और नो रेस्ट्रिक्शन” फॉलो किया जाएगा। ऐसा हम वादा करते हैं।

मार्च से शुरु होगा मुफ्त टिकट का उपहार 

जॉन ली ने बताया कि गर्मियों की शुरुआत में मार्च महीने में लोगों के लिए अन्य 80 हजार टिकटों के साथ सस्ते फ्लाइट्स टिकट मुहैया कराए जाएंगे। खबर है कि एयरलाइंस कैथे पैसिफिक, हांगकांग एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस में 1 मार्च से 6 महीने के लिए विदेशी टूरिस्ट के लिए मुफ्त फ्लाइट टिकट दिए जायेंगे। इतना ही नहीं विदेशी पर्यटकों के लिए तीन हफ्ते तक के आवश्यक क्वारंटीन रूल, कोरोना टेस्ट और स्क्रीनिंग के नियम में कुछ जरूरी बदलाव किया जाएगा।

Budget conclave 2023: साल 2026 तक भारत में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

https://garimatimes.in/budget-conclave-2023-bullet-train-will-run-in-india-by-the-year-2026/

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular