Holika Dahan 2023: इस साल 7 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan 2023) होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 6 मार्च को शाम 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन 7 मार्च को शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होगी। ऐसे में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च, मंगलवार को शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। कहा जाता है कि होलिका दहन की राख से भाग्य चमक उठता है। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
होलिका दहन की राख से गृह क्लेश दूर होता है (Holika Dahan 2023)
यदि किसी के घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, घर में शांति नहीं रहती है। ऐसे में होलिका दहन के दूसरे दिन सुबह में थोड़ी सी राख को घर के हर कोने में छिड़क दें। इस उपाय को सुबह ही करें जब कोई देख न पाए। ऐसी मान्यता है इससे गृहक्लेश दूर होते है। आपसी सामंजस बना रहता है।
वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है
राहु-केतू से परेशान व्यक्ति या फिर शनि की महादशा की वजह से आपके सारे काम बिगड़ रहे हैं तो एक मुठ्ठी होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे इंसान के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। बिजनेस और नौकरी में आ रही बाधा का नाश होता है।
ये भी पढ़े- मरने के बाद भी होती है प्रियजनों से मुलाकात
https://garimatimes.in/meeting-with-loved-ones-even-after-death/
अपने परिवार से बुरी शक्तियों से बचाने के लिए होलिका दहन की राख बड़े काम की मानी जाती है। होलिका दहन के अगले दिन सुबह ये राख घर ले आये। इसमें नमक और राई मिलाकर घर में गुप्त स्थान पर रख लें। किसी को नजर दोष हो उसके सिर से सात बार ये राख उतार कर चौराहे पर फेंक दें। इससे टोने टोटके का असर खत्म हो जाएगा।
जो लोग हमेशा बीमार रहते हैं एक महीने तक यानी अगली पूर्णिमा तक रोजाना माथे पर होलिका की राख का टीका लगायें। इससे जल्द असर दिखना शुरू हो जायेगा।