Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणाझज्जररोहतक में तेज रफ्तार का कहर, कार ने मारी बाइक को टक्कर,...

रोहतक में तेज रफ्तार का कहर, कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत

रोहतक। नया साल दो मासूमो के लिए बुरी खबर लेकर आया जब तेज रफ्तार ने उनके सिर से पिता का साया छीन लिया। रोहतक में तेज रफ़्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक इ सब्जी विक्रेता था और हादसा उस समय हुआ जब मृतक झज्जर के गांव भंभेवा से रोहतक सब्जी लेने के लिए जा रहा था। परिवार के लोगों ने पुलिस ने मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। उन्हें शक है कि मृतक को जानबूझकर टक्कर मार कर हत्या की गई है।

झज्जर के गांव भंभेवा निवासी अनिल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई नसीब (34) सब्जी बेचने का काम करता है। नसीब का बड़ा लड़का 3 वर्ष का व छोटा बेटा एक वर्ष का है। वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। उसने बताया कि वह रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए रोहतक आ रहा था। वह भी अपने भाई के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहतक जा रहा था। इसी दौरान जब वे दिल्ली-हिसार आउटर बाइपास पर एक ढाबे के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार काफी तेजी से आ रही थी।

पीछे से आ रही कार ने नसीब के बाइक को टक्कर मार दी। कार तेज रफ्तार में थी और लापरवाही से चलाई जा रही थी। कार की टक्कर लगने के कारण बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार की टक्कर से ही सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी भी टूट गई। इस हादसे में नसीब को गंभीर चोटें आई। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण नसीब की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। वहीं मृतक नसीब के भाई अनिल के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

मृतक नसीब के ताऊ दयानंद ने कहा कि इस मामले को केवल एक्सीडेंट का न समझकर हत्या की तरह जांच की जाए। जिस कार ड्राइवर ने नसीब को टक्कर मारी है हो सकता है उसे किसी ने एक्सीडेंट के लिए भेजा हो। इसलिए कार ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके मामले की तह तक पहुंचा जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular