Haryana Weather: आज सुबह से ही हरियाणा का मौसम सुहाना बना हुआ है। लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते फिर से निकली धूप ने लोगों को मायूस कर दिया। अब प्रदेश में 15 अगस्त से एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो जायेगा। कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया है।
मॉनसून टर्फ़ की अक्षय रेखा का पश्चिमी छोर अब भी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर हिमालय की तलहटियों की ओर बढ़ा हुआ है। इसे थोड़ा सा दक्षिण की ओर नीचे की तरफ आने की संभावना है। इस वजह से हरियाणा राज्य में 10 और 11 अगस्त को मॉनसून की हल्की सक्रियता रहने से नमी वाली हवाओं के प्रभाव से उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद,हिसार, जींद,भिवानी, चरखीदादरी) में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में घर बैठे कर सकते हैं रुद्राभिषेक
फिर 12 से 14 अगस्त के दौरान राज्य में मौसम कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। राज्य में मानसून की सक्रियता 15 अगस्त के बाद ही फिर से बढ़ने की संभावना बन रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में मॉनसून की प्रवेश से लेकर 8 अगस्त तक 341.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश (245.2 मिलीमीटर) से 39 प्रतिशत अधिक है।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र (+193%), पानीपत (+95%), सोनीपत (+88%), करनाल (+68%), यमुनानगर (+61%) है और कम बारिश हिसार (-35%), जींद (-18%) और फतेहाबाद (-15%) जिले में सबसे अधिक बारिश हुई।