Friday, April 19, 2024
Homeरोजगारहरियाणा शिक्षा विभाग के खाली पद प्रमोशन से भरे जाएंगे, PGT के...

हरियाणा शिक्षा विभाग के खाली पद प्रमोशन से भरे जाएंगे, PGT के साथ ही जल्द TGT भर्ती होगी शुरू

हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का जवाब देते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 571 और हेड मास्टर के 302 पद खाली है। आगे उन्होंने बताया कि इन पदों पर जल्द ही प्रमोशन के जरिए भर्तियां की जाएंगी, इसके लिए आवेदन भी मांग लिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने PGT पदों हेतु 3863 पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा गया है। वहीं 7471 TGT के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को भेजने का मामला प्रक्रियाधीन है।

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि विभाग द्वारा पदोन्नति कोटे के विभिन्न विषयों के पीजीटी के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए भी मामले आमंत्रित किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी न रहे, इसके लिए 877 पीजीटी तथा 5624 टीजीटी पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लिखा जा चुका है। इसके अलावा 952 पीआरटी के पद भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मामला भेजा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular