Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाHaryana Panchayat Election: 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग शुरू, शाम...

Haryana Panchayat Election: 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग शुरू, शाम तक आएंगे नतीजे

Haryana Punch Sarpanch Election: हरियाणा में इन दिनों पंचायती चुनाव का माहौल बना हुआ है। आज शनिवार के दिन प्रदेश के 9 जिलों में पंच और सरपंच के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

हरियाणा के अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन में खड़े हो चुके हैं। 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 9 जिलों की 12519 सीटों पर कुल 35229 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। चुनाव आयोग की ओर से 5963 बूथ बनाए गए हैं। सिरसा, सोनीपत और रोहतक सबसे अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। आज होने वाले चुनाव की सभी गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर जाकर देखी जा सकती है। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम को मतगणना शुरू होगी और रात तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

रोहतक में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग शुरू
मतदान शुरू होने के 1 घंटे अगर रोहतक में 1628 वोट डाले जा चुके हैं। जिले के 5 ब्लॉक महम, कलानौर, लाखन माजरा, रोहतक और सांपला में मतदान अब गति पकड़ रहा है। रोहतक जिले में 142 सरपंच और 552 पंच का चुनाव होना है। इन सभी उम्मीदवारों का भविष्य आज जिले की 4 लाख 58 हजार मतदाता तय करेंगे। मतदान के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अतिसंवेदनशील व संवेदनशील गांवों की सुरक्षा बढ़ाई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular