Haryana Government Schools: खट्टर सरकार की ओर से प्रदेश के 800 स्कूलों को बंद करने की तैयारी हो रही है। ऐसे में सात हजार बच्चों को दूसरी स्कूलों में शिफ्ट किया जायेगा। दरअसल, जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 से कम है वैसे स्कूलों को सरकार की ओर से बंद कर दिया जायेगा और इन स्कूलों के बच्चों को पास के दूसरी स्कूलों में शिफ्ट किया जायेगा।
हाल ही में शिक्षा विभाग ने जिलास्तर पर उन स्कूलों की जानकारी मांगी थी, जहां पर 20 से कम छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। अब प्रदेश में 20 से कम छात्र संख्या वाले 832 प्राइमरी स्कूलों की पहचान हुई है। इन स्कूलों को अब बंद किया जायेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 800 सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या 20 से कम होने के कारण सरकार ने इन स्कूलों के बच्चों को पास के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले दूसरे सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में बूंदाबांदी के असर
सरकार ने ऐसे 7349 बच्चों की सूची जारी की है, जिन्हें पास के सरकारी- स्कूल में शिफ्ट किया जाना है। वहीं स्कूल की दूरी यदि 1 किलोमीटर से अधिक है तो स्कूल जाने के लिए बच्चों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
राज्य में ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं जहां पर टीचरों की कमी है। इसके कारण उन स्कूलों में बच्चे दाखिला नहीं लेते या फिर उनके अभिभावक बच्चों का दाखिला नहीं कराते, जिसके चलते इन स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या 20 से कम रह गई।