Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणाभिवानीभिवानी कांड पर हरियाणा CM खट्टर ने कहा, आरोपियों को बख्शा नहीं...

भिवानी कांड पर हरियाणा CM खट्टर ने कहा, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

भिवानी कांड : हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने भिवानी कांड पर कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। सीएम ने कहा कि चूंकि यह राजस्थान का विषय है, इसलिए हरियाणा पुलिस इस सिलसिले में राजस्थान पुलिस के साथ समन्वय कर रही है। इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद का राजस्थान पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन (भिवानी कांड)

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी की घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर आरोपियों के बचाव के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) मैदान में उतर गई है। विश्व हिंदू परिषद राजस्थान की गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निर्दोष गोरक्षकों पर दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो 22 फरवरी को हथीन में महापंचायत होगी। विश्व हिंदू परिषद ने राजस्थान पुलिस की थ्योरी को फिल्म की स्क्रिप्ट बताया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता का लाइसेंस रद्द 

इस हत्याकांड में बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानसेर को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद मोनू के नाम पर हथियार के लाइसेंस को कैंसल करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में डीसीपी मानेसर ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है और कहा है कि मोनू मानेसर का हथियार का लाइसेंस कैंसल किया जाए। डीसीपी मानेसर के मुताबिक, जिस किसी के पास लाइसेंसी हथियार हो और उस पर अगर अपराधिक मामला दर्ज होता है तो उसका लाइसेंस कैंसल किया जाता है। इसी नियम के अंतर्गत मोनू का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Bhiwani Murder: पोस्टमार्टम के लिए नवजात के शव को क्रब से बाहर निकाला

https://garimatimes.in/bhiwani-murder-newborns-body-was-taken-out-of-the-crub-for-postmortem/

बता दें कि हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो जले हुए कंकाल मिले थे। इन मृतकों की पहचान नासिर और जुनैद के रुप में की गई थी। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे।  मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाए कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular