Friday, September 20, 2024
Homeधर्मजानिए कब है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

जानिए कब है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Hariyali Teej 2023: सुहागिनों के लिए हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) का बहुत अधिक महत्व रहता है। प्रत्येक साल सावन महीने के  शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) का महापर्व मनाया जाता है। अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागिने इस व्रत को रखती हैं।

हरियाली तीज में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।  इस व्रत को करने से पति-पत्नी के बीच महादवे और मां गौरी जैसा प्रेम बना रहता है और उनका संबंध अटूट हो जाता है।

कब मनाई जायेगी हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) 

इस साल 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज का  त्योहार मनाया जायेगा। सनातन पंचाग की माने तो सावन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होगा। जो अगले दिन यानी 19 अगस्त 2023 को रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में 19 अगस्त को उदया तिथि में तृतीया तिथि मिलेगी लिहाजा 19 अगस्त को ही हरियाली तीज मनाया जाएगा। इसी दिन व्रत, पूजा और भगवान शंकर-पार्वती की आराधना की जायेगी।

हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त 

  • पहला मुहूर्त- सुबह 7 बजकर 47 मिनट से सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक
  • दूसरा मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजकर 7 मिनट तक
  • तीसरा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 52 से रात 7 बजकर 15 तक
  • चौथ मुहूर्त- रात का मुहूर्त – रात 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक

हरियाली तीज के महत्व के बारें में जाने

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के दिन मां पार्वती और भोले शंकर का पुनर्मिलन हुआ था। माता पार्वती ने भोले शंकर से शादी करने के लिए कठिन तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या  के बाद ही भोले शंकर ने माता गौरी को पत्नी के रुप में स्वीकार किया था।  वह पावन दिन सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि ही थी। इसके बाद से ही हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है।

also read:ऑर्गेनिक फूड के नकली दावों पर कसा जायेगा शिकंजा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular