Saturday, April 20, 2024
Homeदिल्लीसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ दिल्ली में निकाली जायेगी शोभायात्रा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ दिल्ली में निकाली जायेगी शोभायात्रा

Hanuman Jayanti: हाल ही में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान देश के कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आयी। पश्चिम बंगाल, बिहार समेत हरियाणा के कई शहरों में इस दौरान हिंसा की घटनायें हुई। ऐसे माहौल में आज दिल्ली के जहांगीरपुर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं।

संवेदनशील इलाके में शोभायात्रा की मंजूरी (Hanuman Jayanti)

जहांगीरपुर में आज दोपहर 2 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी। यात्रा से पहले ही दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को दंगा नियंत्रण वाहन के साथ तैनात कर दिया गया है। 4 अप्रैल को दिल्ली पुलिस की ओर से शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया था। बुधवार को शोभायात्रा के आयोजकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इजाजत नहीं देने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था। इसके बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाके में शोभायात्रा निकालने की मंजूरी दे दी। पुलिस के वरिष्ठ  अधिकारियों ने खुद जाकर वहां मोर्चा संभाल रखा है जहां से शोभायात्रा आज निकाली जायेगी।

सीमित क्षेत्र में निकाली जायेगी शोभायात्रा 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी जीतेंद्र मीना ने जानकारी दी कि शोभायात्रा के आयोजकों को सीमित क्षेत्र में यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है। उनसे रूट फॉलो करने के लिए कहा गया है। पहली यात्रा में 200-300 लोग हिस्सा लेंगे और दूसरी यात्रा में 500 लोग हिस्सा लेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1643825485955354627?s=20

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों की सलाह पर आयोजित किया जा रहा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो। जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है। एहतियात के तौर पर जहांगीरपुरी में ड्रोन तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा से पहले जारी हुई गाइडलाइन, ये काम नहीं करने पर नहीं हो पायेंगे चारधाम के दर्शन

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular